पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि करियर का ग्रहों से क्या सम्बन्ध है ? आपकी कुंडली के ग्रह ही आपके करियर का निर्धारण करते हैं. विशेष रूप से कुंडली का दशम, द्वितीय और छठवां भाव यहाँ महत्वपूर्ण होता है. लग्न के दशम भाव के स्वामी की नवांश में स्थिति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इसको कुंडली के करियर का मुख्य ग्रह कहा जाता है. करियर के निर्धारण के लिये सूर्य चन्द्रमा और लग्न तीनों से विचार करना चाहिये.
Pandit Shailendra Pandey is telling that what is the relation of career with planets? The planets in your horoscope determine your career. Especially the tenth, second and sixth houses of the horoscope are important here.