रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त को प्रातः 10.59 पर आरम्भ हो रही है. इसका समापन 31 अगस्त को प्रातः 07.05 होगा. 31 अगस्त को पूर्णिमा सूर्योदय के बाद 06 घटी से कम है. अतः 30 अगस्त को ही पूर्णिमा मानना उचित होगा. 30 अगस्त को भद्रा प्रातः 10.58 से रात्रि 09.01 तक है. भद्राकाल में रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया जा सकता. अतः रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को रात्रि 09.01 के बाद ही मनाना उचित होगा. विशेष स्थिति में भद्रा के पुच्छ काल में यानि सायं 05.32 से 06.32 के बीच भी राखी बाँधी जा सकती है.
The festival of Rakshabandhan is celebrated on Shravan Shukla Purnima. This time the full moon is starting at 10.59 am on 30 August. In which the completion will be 07.05 in the morning of 31st August.