scorecardresearch

Varanasi से गंगाजल लाने की क्यों की जाती है मनाही ? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए

गंगाजल में तमाम प्रकार के जीव जंतु भी रहते हैं. ऐसा माना जाता है कि वे जंतु वाराणसी में अपने पुण्य के कारण रहते हैं. उनका जीवन वाराणसी में रहे, जल के साथ वो किसी और स्थान पर न चले जायें, इसलिए वाराणसी से गंगाजल लाने की मनाही है.

In This Video, All kinds of animals also live in Ganga water. It is believed that these animals live in Varanasi due to their good deeds. They should live in Varanasi and not go to any other place with the water, therefore it is forbidden to bring Ganga water from Varanasi.