scorecardresearch

Zodiac Signs: मीन राशि के लोगों की ये होती है सबसे बड़ी कमजोरी, शिव की उपासना से होगी दूर

इस राशि का स्वामी बृहस्पति है. चन्द्रमा यहाँ बिलकुल संतुलित होता है. इस राशि के पास ज्ञान ग्लैमर कला और शिक्षा का गुण होता है. इस राशि के लोग बड़े अच्छे हीलर होते हैं. ये अक्सर युवावस्था में भटक जाते हैं, पर बाद में सही दिशा पाकर खूब तरक्की करते हैं. इनकी सबसे बड़ी समस्या हर चीज़ को परफेक्ट करना है. इनको सलाह लेकर एक मोती या पन्ना पहनना चाहिए. भगवान शिव की उपासना जरूर करनी चाहिए.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about what is the biggest weakness of the people of Pisces zodiac sign. We are also telling how it can be removed.