अपूर्वा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया. भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा करने के बाद मीडिया में इनका सफर हिंदुस्तान टाइम्स से शुरू हुआ. इसके बाद प्रसार भारती में काम किया और अब गुड न्यूज टुडे के साथ हैं. अपूर्वा को जेंडर, हेल्थ और साइंस पर लिखना पसंद है. 2023 में, अपूर्वा को लाडली मीडिया अवार्ड मिला, साथ ही कई मीडिया फ़ेलोशिप भी मिल चुकी हैं. अपूर्वा का मानना है कि मुश्किल से मुश्किल सफर को भी ‘पॉजिटिव’ रहकर आसानी से पार किया जा सकता है….