scorecardresearch
बिजनेस

इस दिवाली 5 लाख से कम कीमत में खरीदें ये Cars, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Alto 800
1/5

दिवाली के मौके पर वाहन खरीदना भी शुभ माना जाता है. कार निर्माता ब्रैंड्स भी इस दौरान अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया डील्स और डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं. दिवाली पर आप भी अपने घर नई कार लाना चाहते हैं और बजट कम है तो हम आपके लिए 5 लाख के बजट वाली ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki Alto 800
2/5

Maruti Suzuki Alto 800

भारत में लंबे समय से मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 (Alto 800) बेहद पॉपुलर कार रही है. ऑल्टो के बेस मॉडल की शुरुआती यानी एक्स शोरूम कीमत 3,39,000 रुपये है. इसकी ऑन रोड कीमत करीब 3.80 लाख रुपये तक जाती है. मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है. मारुति 800 31.59 kmpl का माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Alto K10
3/5

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति ने हाल ही में अपनी Maruti Suzuki Alto K10 को लॉन्च किया है. मारुति K10 25 kmpl का माइलेज देती है. भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है. लेकिन, अगर आप इस दिवाली पर खरीदते हैं तो आपको भारी बचत होगी. नई ऑल्टो K10  6 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

मारुति एस-प्रेसो
4/5

मारुति एस-प्रेसो

मारुति एस-प्रेसो 24.76 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) जैसे 4 ट्रिम के कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की इंडियन मार्केट में अच्छी बिक्री होती है.

Renault KWID
5/5

Renault KWID

रेनॉल्ट क्विड के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 4,64,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. रेनॉल्ट इस कार की माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत के अलावा इसके डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है.