7th Pay Commission Latest Updates: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने पिछले साल महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के बाद अब उनके हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को भी बढ़ाने का फैसला किया है.
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पूरे महंगाई भत्ते में जल्द ही 34% की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे एचआरए में भी बढ़ोतरी होगी. पिछले साल की बढ़ोतरी के बाद फिलहाल डीए 31 फीसदी है. दिशानिर्देशों के अनुसार डीए 25% से अधिक होने पर ही एचआरए बढ़ाया जाता है. पिछले साल केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में DA बढ़ाकर 28% कर दिया था और उसके बाद HRA भी बढ़ गया था.
सरकार 18 महीने का डीए बकाया जल्द जारी करेगी
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र सरकार कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर को जारी करने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार विधानसभा चुनाव के आसपास बकाया राशि जारी करने पर फैसला ले सकती है. कर्मचारी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हालिया रिपोर्टों के अनुसार, अगले संशोधन पर एचआरए में 3% की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह वर्तमान में 27% है और अगर डीए 50% होता है तब ही एचआरए बढ़कर 30% हो जाएगा.