scorecardresearch

7th Pay Commission: आ गई सरकारी कर्मचारियों की गुड न्यूज! DA में हुआ 3% का इजाफा, जानिए सरकार का एलान

7th Pay Commission Latest Update: सरकार के 2.25 लाख कर्मचारियों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने के लिए नए वेतनमानों को लागू किया है. लेकिन महसूस किया गया कि कुछ श्रेणियों के नए वेतनमानों में कुछ फर्क हैं. कर्मचारियों को पहले से दिए गए दो विकल्पों के अलावा तीसरा विकल्प दिया जाएगा.

7th pay commission 7th pay commission
हाइलाइट्स
  • इससे 1.75 लाख पेंशनभोगियों को करीब 2000 करोड़ रुपये के वित्तीय फायदा मिलेगा

  • कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA Hike) देने का एलान किया

7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी की है. स पर आने वाला सरकारी खर्च 500 करोड़ होगा. इसके साथ ही अब कर्मचारियों का डीए 31% हो गया है. . 

कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

हाल ही में हिमाचल में राज्य सरकार के 2.25 लाख कर्मचारियों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने के लिए नए वेतनमानों को लागू किया है. लेकिन महसूस किया गया कि कुछ श्रेणियों के नए वेतनमानों में कुछ फर्क हैं. कर्मचारियों को पहले से दिए गए दो विकल्पों के अलावा तीसरा विकल्प दिया जाएगा. सीएम ने कर्मचारियों के लिए 2.25 और 2.59 के गुणकों के अलावा तीसरे विकल्प की घोषणा की है. तीसरा विकल्प 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का होगा.

महंगाई भत्ते में 3% की हुई बढ़ोतरी

जय राम ठाकुर ने घोषणा की कि राज्य सरकार के पेंशनरों को पंजाब सरकार के नए वेतनमानों के मुताबिक पेंशन भी दी जाएगी. इससे 1.75 लाख पेंशनभोगियों को करीब 2000 करोड़ रुपये के वित्तीय फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि सीएम ने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA Hike) देने का एलान किया. यानी अब प्रदेश के आईएएस अधिकारियों की तर्ज पर कर्मचारियों को भी 31 फीसदी डीए मिलेगा. इस पर सरकारी खजाने से 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

सलाना इनकम भी बढ़ी

कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ कर 31 फीसदी होने के बाद अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का फायदा उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा 35000 रुपये से 50000 रुपये कर दिया गया है. सीएम जयराम ने कहा, 'साल 2015 के बाद नियुक्त पुलिस कांस्टेबल अलग-अलग श्रेणियों के कर्मचारियों की तर्ज पर उच्च वेतनमान के लिए पात्र होंगे. उच्च वेतनमान के लिए पात्र सभी कांस्टेबलों को  जल्द से जल्द फायदा पहुंचाया जाएगा. 2015 में अनुबंध पर नियुक्त कर्मी 2020 से उच्च वेतनमान के लिए पात्र होंगे. वहीं, अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने का ड्यूरेशन दो साल है. इसके दो साल बाद ही कर्मचारियों को हायर पे बैंड मिलता है. यही नियम कांस्टेबलों पर भी लागू होगा.  

केंद्र सरकार भी कर सकती है इजाफा
उधर, केंद्र सरकार भी एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर सकती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो दिसंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34 फीसदी हो चुका है. यानी इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा तय है. यानी कुल डीए 3% बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2022 से होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.