Aadhar Card Loan: जरूरत के समय कर्ज लेना एक एक बेहतर विकल्प होता है. पर्सनल लोन (Personal Loan) और गोल्ड लोन (Gold Loan) समेत कई सारे ऑप्शन है. आधार कार्ड से भी 50 हजार (Aadhar Card Loan) तक का लोन ले सकते हैं. ये लोन सभी वर्ग के लोगों को नहीं मिलता है.
यदि छोटा-मोटा रोजगार कर रहे हैं या फिर से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं को बिना गारंटी के 50 हजार रुपए का लोन मिल जाता है. ये लोन सरकार की पीएम स्वनिधि योजना (Pm Svanidhi Yojana) के तहत मिलता है. आइए इस योजना के बारे में जानते हैं और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.
आधार कार्ड से लोन
लोग अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेते हैं. कोई गाड़ी के लिए तो कोई घर के लिए होम लोन लेता है. ये सभी लोन बैंक से मिलते हैं. कई लोग आधार कार्ड से लोन लेने के बारे में सोचते हैं.
इंटरनेट पर आधार कार्ड से लाखों के लोन मिलने की कई जानकारी मिल जाएगी लेकिन ये पूरी तरह से फेक है. सरकार ने आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की योजना शुरू नहीं की है. हालांकि, बैंक से लोन लेने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है उनमें आधार कार्ड भी शामिल होता है.
क्या है पीएम स्वनिधि?
सरकार ने कोरोना काल में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी. बाद में सरकार ने इस योजना को जारी रखने का फैसला किया. इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को अपना काम शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है. इसमें सब्जी बेचने वाले और फल बेचने वाले भी शामिल होते हैं.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी के आसानी से लोन मिलता है. इस योजना के तहत सरकार 10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक का लोन देती है. पहली बार में व्यक्ति को 10 हजार रुपए का लोन मिलेगा. जब वो उसे चुका देगा तो उसके बाद ही उसे 20 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा.
शख्स जब 20 हजार रुपए का अपना लोन चुकता कर देगा. इसके बाद वो 50 हजार रुपए के लोन के लिए आवेदन कर सकता है. इस तरह से इस योजना में उसे कुल 80 हजार रुपए का लोन मिल जाएगा.
ये हैं इसके फायदे
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि बिना सिक्योरिटी के लोन मिलता है. साथ ही नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी लोन लिया जा सकता है. अगर समय से पहले अपने लोन को चुकाते हैं तो 7 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है. डिजिटल पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलता है.
कैसे करें अप्लाई?
जरूरी डाक्यूमेंट्स
पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुछ डाक्यूमेंट्स बेहद जरूरी होते हैं जिसमें आधार कार्ड भी शामिल हैं.