आए दिन किसी न किसी के साथ ऑनलाइन ठगी हो रही है. और हैरत तब होती है जब अच्छे पढ़े-लिखे और रुतबे वाले लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बॉलीवुड गलियारे से सामने आया है.
हाल ही में. लोगों के चहेते एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक ऑनलाइन फ्राड के बारे में पोस्ट किया है. राजकुमार राव ने पोस्ट में लिखा है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके कर्ज लिया है.
राजकुमार का कहना है कि इस फ्रॉड का असर उनके‘क्रेडिट स्कोर’ पर हुआ है. उन्होंने क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सिबिल) के अधिकारियों से गुहार लगाई है.
पर अब सवाल यह है कि आखिर कैसे पता चले कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. यह जानना आसान है.
कहीं आपके पैन का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है?
पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आपको सिबिल पोर्टल पर जाकर सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री चेक करनी होगी. यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
यहां करें शिकायत:
इसे देखकर आपको ये भी पता चल जायेगा कि आपका क्या लोन चल रहा है. अगर आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: