scorecardresearch

Airtel Hikes Prices: डेटा रिचार्ज करना पड़ेगा अब और भी महंगा, Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाए मोबाइल टैरिफ 

हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्लान के रेट बढ़ाए दिए हैं. अब इसी कड़ी में एयरटेल ने भी अपने टैरिफ रेट बढ़ा दिए हैं. 3 जुलाई, 2024 से ये नए रेट लागू होने वाले हैं. लोगों को अब रिचार्ज करना महंगा पड़ने वाला है.

 Airtel Hikes Prices Airtel Hikes Prices
हाइलाइट्स
  • प्रीपेड प्लान पड़ेगा महंगा 

  • बाजार पर पड़ेगा असर 

भारत भर में लाखों मोबाइल यूजर्स को अब डेटा रिचार्ज करना और भी महंगा पड़ने वाला है. देश के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. इससे पहले रिलायंस जियो ने बढ़े हुए रेट्स की घोषणा की थी. अब ठीक एक दिन बाद एयरटेल ने भी अपने टैरिफ रेट बढ़ा दिए हैं. 3 जुलाई, 2024 से ये नए रेट लागू होने वाले हैं. 

प्रीपेड प्लान पड़ेगा महंगा 

एयरटेल का नया प्रीपेड प्लान लोगों का बजट बिगाड़ सकता है. इसमें अलग-अलग रेट कर दिए गए हैं-

सम्बंधित ख़बरें

बेसिक अनलिमिटेड वॉयस प्लान: 

-एंट्री-लेवल प्लान, जिसकी कीमत पहले 179 रुपये थी, अब 199 रुपये हो गई है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ 2GB डेटा मिलता है.

- 6GB डेटा वाला 84 दिन वाला प्लान 455 रुपये से बढ़कर 509 रुपये हो गया है.

- 24GB डेटा देने वाले सालाना प्लान की कीमत 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये हो गई है.

डे डेटा प्लान: 

- 28 दिनों के लिए 2GB/day वाला प्लान 265 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गया है.

- लोकप्रिय 2GB/day वाला प्लान 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गया है.

- ज्यादा डेटा की चाहने वाले यूजर्स के लिए, 2GB/day प्लान की कीमत अब 359 रुपये से बढ़कर 409 रुपये हो गई है.

- 2GB/day की पेशकश करने वाला डेली डेटा प्लान 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो गया है.

- 2GB/day वाले 56-दिन वाले प्लान की कीमत अब 579 रुपये है, जो पहले 479 रुपये थी.

- 56 दिनों के लिए 2GB/day वाला प्लान 549 रुपये से बढ़कर 649 रुपये हो गया है.

- 2GB/day डेटा वाला 84-दिन वाला प्लान अब 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गया है.

- 84 दिनों के लिए 2GB/day वाले प्लान की कीमत 839 रुपये से बढ़कर 979 रुपये हो गई है.

- 2GB/day प्लान सालाना 2999 रुपये से 3599 रुपये हो 

डेटा ऐड-ऑन:

- एक दिन के लिए 1GB ऐड-ऑन की कीमत अब 19 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो गई है.

- 2GB ऐड-ऑन 29 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गया है.

- 4GB ऐड-ऑन की कीमत 65 रुपये से 77 रुपये हो गई है.

पोस्टपेड प्लान में क्या हुए हैं बदलाव 

पोस्टपेड यूजर्स भी कीमतों में बढ़ोतरी से अछूते नहीं हैं. एयरटेल के नए पोस्टपेड प्लान में शामिल हैं:

-बेस प्लान: 40GB डेटा, रोलओवर बेनिफिट्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन देने वाला प्लान 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो गया है.

-हायर टियर प्लान: 75GB डेटा वाले प्लान की कीमत अब 499 रुपये से बढ़कर 549 रुपये हो गई है.

-फैमिली प्लान: दो कनेक्शनों के लिए प्लान, जिसकी कीमत पहले 599 रुपये थी, अब 699 ​​रुपये हो गई है, जिसमें रोलओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ 105GB डेटा मिलता है. वहीं 190GB डेटा के साथ चार कनेक्शन को सपोर्ट करने वाले फैमिली प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़कर 1199 रुपये हो गई है.

बाजार पर पड़ेगा असर 

एयरटेल और जियो के इस बढ़े हुए टैरिफ प्लान से पूरे मार्किट पर असर पड़ने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया (वीआई) भी अपने रेट में बदलाव कर सकता है.