scorecardresearch

WhatsApp के बाद अब Telegram भी लॉन्च करेगा पेमेंट वाला फीचर, क्रिप्टोकरेंसी ‘टोनकोइन’ की मदद से होगा लेनदेन

टेलीग्राम के सीईओ और सह-संस्थापक परेल ड्यूरोव ने बताया कि कंपनी द्वारा पिछले साल आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद भी अभी भी टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) ब्लॉकचेन टेक्नीक पर काम चल रहा है. उन्होंने अपने टेलीग्राम आर्टिकल में कहा, "मुझे गर्व है कि हमने जो तकनीक बनाई है वह अभी भी जीवित है और डेवेलप हो रही है. जब स्केलेबिलिटी और स्पीड की बात आती है, तो TON अभी भी ब्लॉकचेन स्पेस में बाकी सभी चीजों से आगे है.”

Telegram Telegram
हाइलाइट्स
  • अभी भी टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) ब्लॉकचेन टेक्नीक पर काम चल रहा है

  • ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम हैंडल से दी जानकारी

टेलीग्राम पर जल्द ही आप पेमेंट कर सकेंगे. ये पेमेंट क्रिप्टोकर्रेंसी ‘टोनकोइन’ के जरिए की जाएगी. टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) कम्यूनिटी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि टेलीग्राम यूजर जल्द ही सब्सक्रिप्शन और डोनेशन क्रिप्टोकरेंसी टोनकोइन में कर पाएंगे. इसके साथ चैनल एडमिनिस्ट्रेशन अपनी इनकम भी इसी टोनकोइन में ले सकेंगे.

ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम हैंडल पर कहा, “टीओएन कम्यूनिटी को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि TON ब्लॉकचेन और डोनेट, जो एक टेलीग्राम-वेरिफाइड पेमेंट सर्विस है ऑफिशियल पार्टनर बन गए हैं.”

अभी भी चल रहा है टेलीग्राम ओपन ब्लॉकचेन टेक्नीक पर काम 

टेलीग्राम के सीईओ और सह-संस्थापक परेल ड्यूरोव ने बताया कि कंपनी द्वारा पिछले साल आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद भी अभी भी टेलीग्राम ओपन नेटवर्क (TON) ब्लॉकचेन टेक्नीक पर काम चल रहा है. उन्होंने अपने टेलीग्राम आर्टिकल में कहा, "मुझे गर्व है कि हमने जो तकनीक बनाई है वह अभी भी जीवित है और डेवेलप हो रही है. जब स्केलेबिलिटी और स्पीड की बात आती है, तो TON अभी भी ब्लॉकचेन स्पेस में बाकी सभी चीजों से आगे है.”

क्या है TON प्रोजेक्ट?

गौरतलब है कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टेलीग्राम ने पिछले साल डिसेंट्रलाइज़्ड स्टोरेज के साथ वेब 3 का पता लगाने का लक्ष्य रखा था, इस प्रोजेक्ट को ही टेलीग्राम ओपन नेटवर्क ब्लॉकचेन कहा गया था. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को फिर बंद कर दिया था. लेकिन अब ड्यूरोव ने बताया कि प्रोजेक्ट TON से Toncoin में ट्रांसफर हो गई थी. यह मूल TON से एकदम अलग है, ये नया प्रोजेक्ट टेलीग्राम  नहीं बल्कि उससे स्वतंत्र होकर काम करेगा. 

ये भी पढ़ें