scorecardresearch

Black Friday Offer: खुशखबरी! IndiGo दे रहा सिर्फ इतने रुपए में Flight से सफर करने का मौका, Air India के बेस फेयर पर म‍िल रही 20% तक की छूट, जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल 

Air India and IndiGo Offer: ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत के तहत एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन यात्रियों को बहुत कम दाम पर हवाई सफर का शानदार मौका दे रही है. आइए जानते हैं आप कैसे फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं और कब से सफर कर सकते हैं.

IndiGo (File Photo: PTI) IndiGo (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • प्लाइट के टिकट की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 

  • 2 दिसंबर 2024 तक करा सकते हैं बुकिंग

यदि आप फ्लाइट से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo) ने आपके लिए शानदार ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Offer) की घोषणा की है. आप ट्रेन से भी सस्ते में फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं. ऑफर के तहत फ्लाइट्स की बुकिंग 29 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं आप कब से ट्रैवल कर सकते हैं. 

ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा
इंडिगो एयरलाइन के ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत आप सिर्फ 1199 रुपए शुरुआती किराए (सभी शुल्क सहित) के साथ प्लेन से सफर कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि यह किराया सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है. आप महज 5199 रुपए शुरुआती किराए के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग कराकर विदेश की यात्रा कर सकते हैं. टिकट का किराया अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग होगा. 

यहां से करा सकते हैं टिकट की बुकिंग
ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत आप फ्लाइट्स के टिकट की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 तक करा सकते हैं.ऑनलाइन बुकिंग इंडिगो एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर कर सकते हैं. इंडिगो मोबाइल ऐप, इंडिगो 6ESkai या इंडिगो व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. आप इस ऑफर के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच प्लेन से ट्रैवल कर सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इसका भी उठा सकते हैं लाभ
इंडिगो एयरलाइन ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत फ्लाइट टिकट बुक कराने पर कुछ और लाभ भी दे रही है. कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से ट्रैवल के लिए प्री-पेड अतिरिक्त सामान (15 केजी, 20 और 30 किलोग्राम) पर फ्लैट 15 प्रतिशत की छूट दे रही है. फास्ट फॉरवर्ड पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. सीट सलेक्शन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 99 रुपए से शुरू है. डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 159 रुपए पर यात्रा सहायता उपलब्ध है.

इन बातों का रखें ध्यान 
1. इंडिगो एयरलाइन के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ब्लैक फ्राइडे सेल ऑफर सभी इंडिगो नॉन-स्टॉप और कनेक्टिंग उड़ानों के लिए मान्य है. 
2. यह कोडशेयर उड़ानों पर लागू नहीं होता है. 
3. डिस्काउंट एयरपोर्ट के शुल्कों और सरकारी टैक्स और चार्जेंज पर लागू नहीं है. 
4. यह ऑफर नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंज, नॉन-रिफंडेबल और नकद के लिए नॉन-रिडीमेबल है. 
5. इंडिगो के मानक नियमों और शर्तों के अनुसार ऑफर के तहत बुक की गई उड़ान और संशोधित उड़ान के बीच लागू परिवर्तन शुल्क और किसी भी किराए के अंतर का भुगतान करके यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.

एयर इंड‍िया का बड़ा ऐलान 
एयर इंडिया ब्लैक फ्राइडे ऑफर के तहत डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के लिए बेस फेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने की पेशकश की है. एयर इंडिया अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण पूर्व एशिया और साउथ एशिया के लिए उड़ने भरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट के बेस फेयर पर 12 प्रतिशत तक की छूट भी देगी.

ब्लैक फ्राइडे ऑफर के तहत आप ट‍िकट की बुक‍िंग 29 नवंबर 2024 की रात से 02 दिसंबर 2024 को 23:59 बजे तक करा सकते हैं. यह ऑफर एयर इंडिया की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट और आईओएस व एंड्रायड मोबाइल ऐप से ट‍िकट बुक‍िंग कराने पर म‍िलेगा. एयर इंडिया ने बताया है कि इस ऑफर के तहत सीटों की संख्‍या ल‍िमि‍टेड है इसलिए ट‍िकट की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. 

इस तरह से पेमेंट कर बचा सकते हैं इतने रुपए  
एयर इंडिया ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत स्‍पेशल पेमेंट बेस्‍ड ड‍िस्‍काउंट की पेशकश भी कर रही है. यूपीआई के जर‍िए टिकट का पैसे देने पर डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट पर 400 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 1200 रुपए की बचत कर सकते हैं. इसके ल‍िए प्रोमो कोड UPIPROMO का यूज करना होगा. इंटरनेट बैंकिंग के जर‍िए पेमेंट करने पर भी आपको यह छूट मिलेगी. इसके ल‍िए प्रोमो कोड NBPROMO का प्रयोग करना होगा. 

ये ऑफर भी हैं आपके लिए 
1. एयर इंडिया की तरफ से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड होल्‍डर के ल‍िए और भी ऑफर द‍िए जा रहे हैं. 
2. कोड ICICI750 के साथ राउंड-ट्रिप घरेलू फ्लाइट पर 750 रुपए की छूट मिल रही है. 
3. ICICI2500 का यूज करके इंटरनेशनल फ्लाइट पर 2500 रुपए की छूट और प्रोमो कोड ICICI3000 के जर‍िए बिजनेस क्लास बुकिंग पर 3000 रुपए की छूट मिल रही है. 
4. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान एयर इंडिया अपनी वेबसाइट या ऐप के जर‍िए बुक की गई फ्लाइट पर कनवीन‍िएंस फीस भी माफ करेगी. 
5. आप घरेलू उड़ान पर एक्‍सट्रा 399 रुपए और इंटरनेशनल बुकिंग पर 999 रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
6. सेल ऑफर के अलावा एयर इंडिया स्‍टूडेंट को 25 प्रतिशत तक और सीन‍ियर स‍िटीजन को बेस फेयर पर 50 प्रतिशत तक की छूट देना जारी रखेगी. इसे ब्लैक फ्राइडे सेल के साथ जोड़ा जा सकता है.