त्योहारी सीजन के बीच कई एयरलाइंस ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर लेकर आई है. इसके तहत विस्तारा और इंडिगो अपने ग्राहकों के लिए 1,499 रुपये से शुरू होने वाले फ्लाइट टिकट की घोषणा की है. विस्तारा के मामले में, वन-वे, ऑल-इनक्लूसिव घरेलू किराया (all-inclusive domestic fares) इकॉनमी के लिए 1,499 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 2,999 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 8,999 रुपये से शुरू किया जा रहा है. इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए, सभी रिटर्न इंक्लूसिव फेयर 14,149 रुपये से शुरू हो रहा है. दूसरी ओर, इंडिगो ने जो ऑफर पेश किया है वो डोमेस्टिक नेटवर्क के चुनिंदा क्षेत्रों पर नॉन-स्टॉप फ्लाइटों पर मान्य होगा.
कब कर सकेंगे बुकिंग?
बताते चलें कि विस्तारा के लिए ऑफर के तहत घरेलू मार्गों पर 23 अक्टूबर 2022 से 31 मई 2023 के बीच यात्रा के लिए 19 अक्टूबर 2022 तक बुकिंग खुली है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए, 23 अक्टूबर 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच यात्रा के लिए बुकिंग 20 अक्टूबर तक खुली है. इंडिगो की बात करें, तो यह ऑफर 1 नवंबर से 15 अप्रैल 2023 के बीच की यात्रा के लिए 19 अक्टूबर तक उपलब्ध है.
चलिए जानते हैं कितना फ्लाइट फेयर रखा गया-
1. दिल्ली-मुंबई मार्ग
दिल्ली से मुंबई मार्ग पर, विस्तारा 30 मार्च, 2023 को 5,142 रुपये से शुरू होने वाली फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रही है. इंडिगो भी दी गई तारीख और मार्ग पर 5,142 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रही है. ये किराए इकोनॉमी क्लास पर लागू होंगे.
2. बेंगलुरु-दिल्ली रूट
बेंगलुरु-दिल्ली रूट पर विस्तारा 17 दिसंबर, 2022 को 5,582 रुपये से शुरू होने वाले फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रही है. इंडिगो दी गई तारीख और रूट पर 5,883 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रही है. ये किराए इकोनॉमी क्लास पर लागू होगा.
3. दिल्ली-कोलकाता रूट
दिल्ली-कोलकाता रूट पर विस्तारा 25 नवंबर, 2022 को 6,358 रुपये से शुरू होने वाले फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रही है. इंडिगो दी गई तारीख और मार्ग पर 6,357 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रहा है. ये किराया इकोनॉमी क्लास पर लागू हैं.
4. बेंगलुरु से कोलकाता रूट
बेंगलुरु से कोलकाता रूट पर विस्तारा 5 जनवरी, 2023 को 9,958 रुपये से शुरू होने वाले फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रही है. इंडिगो दी गई तारीख और रूट पर 8,419 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रही है. ये किराए इकोनॉमी क्लास पर लागू है.
5. दिल्ली-श्रीनगर रूट
दिल्ली-श्रीनगर रूट पर, विस्तारा 15 जनवरी, 2023 को 5,063 रुपये से शुरू होने वाले फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रही है. इंडिगो दी गई तारीख और रूट पर 4,957 रुपये से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रही है. ये किराए इकोनॉमी क्लास पर लागू होंगे.
ये भी पढ़ें: