scorecardresearch

भारत में शुरू हुआ Shark Tank India, जानें कौन हैं शो के 7 शार्क

ये शो व्यापार और निवेश से संबंधित शो, शार्क टैंक इंडिया है. इसी नाम के एक अमेरिकी रियलिटी शो से प्रेरित होकर ये शो इंडिया में लाया गया है. अमेरिका में इस शो के 13 सीज़न आ चुके हैं.

भारत में शुरू हुआ Shark Tank India भारत में शुरू हुआ Shark Tank India
हाइलाइट्स
  • भारत में शुरू हुआ शार्क टैंक इंडिया

  • आप भी ले जा सकते हैं अपने स्टार्टअप का आईडिया

इन दिनों टीवी पर कई तरह के रियेलिटी शो आते हैं. संगीत, कॉमेडी, नृत्य और टेलेंट रियलिटी शो की उपस्थिति के बीच, इंडियन टीवी स्क्रीन पर एक नया शो आ रहा है. ये शो व्यापार और निवेश से संबंधित शो, शार्क टैंक इंडिया है. इसी नाम के एक अमेरिकी रियलिटी शो से प्रेरित होकर ये शो इंडिया में लाया गया है. अमेरिका में इस शो के 13 सीज़न आ चुके हैं. ये शो कुछ बीजनेसमैन के इर्द-गिर्द घूमता है, ये ऐसे व्यापारी है, जिन्हें उनके बीजनेस आइडिया की वजह से दुनिया भर में पहचान मिली है.
शो में स्थापित उद्यमियों को 'शार्क' के नाम से जाना जाता है. इस रियलिटी शो में 7 ऐसे शार्क शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न उद्योगों में खुद को स्थापित किया है, चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य प्रसाधन या अन्य जीवन शैली और डिजिटल उत्पाद हों. तो आईए आपको बताते हैं कि आखिर ये रियलिटी शो के 7 जज या कहें शार्क कौन हैं.

1. अशनीर ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर भारतपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक हैं. BharatPe एक फिनटेक कंपनी है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा प्रदान करती है. कंपनी यूपीआई भुगतानों के लिए इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, कार्ड स्वीकृति के लिए भारत स्वाइप (पीओएस मशीन) और लघु व्यवसाय वित्तपोषण सहित फिनटेक उत्पादों की एक रेंज प्रदान करती है. यह छोटे व्यापारियों को भारतपे क्यूआर कोड के माध्यम से यूपीआई के माध्यम से मुफ्त में पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है. यह 7 लाख रुपये तक 3 से 12 महीने की अवधि के लिए बिजनेस लोन भी देता है. अशनीर ने 2018 में कंपनी की स्थापना की थी.

2. अमन गुप्ता
अमन गुप्ता एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी हैं. कंपनी को 2016 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने लॉन्च किया गया था. अमन की ब्रांड बोट हेडफ़ोन, स्पीकर और अन्य ऑडियो-आधारित डिवाइस बनाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aman Gupta (@boatxaman)

3. अनुपम मित्तल  
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ हैं, और 25 वर्षों से पीपल ग्रुप से जुड़े हैं. Shaadi.com एक ऑनलाइन शादी की साइट है, जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा अनुपम की कंपनी ने Makaan.com और मौज मोबाइल जैसे ऐप्स भी लॉन्च किए हैं. Makaan.com, एक रियल एस्टेट प्लेटफ़ॉर्म है, जबकि मौज मोबाइल, ऐप्स और अन्य सेवाओं के लिए एक मोबाइल कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Mittal (@agmittal)

4. ग़ज़ल अलघ
ग़ज़ल अलघ MamaEarth के सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर हैं. गज़ल ने 2016 में कंपनी की स्थापना की थी और यह प्राकृतिक रूप से बालों की देखभाल, शरीर की देखभाल, त्वचा की देखभाल और शिशु देखभाल उत्पादों को बेचती है. इसे अपनी श्रेणी में सबसे तेजी से बढ़ते और टॉप ब्रांडों में से एक माना जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ghazal Alagh (@ghazalalagh)

5. नमिता थापर
नमिता थापर पुणे स्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक हैं. वह एक अमेरिकी कंपनी के साथ 6 साल के कार्यकाल के बाद सीएफओ के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं. वह फार्मा कंपनी के भारत संचालन का मेनेजमेंट करती हैं.

6. पीयूष बंसल 
पीयूष बंसल लेंसकार्ट (Lenskart) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. लेंसकार्ट, एक आईवियर विक्रेता कंपनी है, जिसने ऑफलाइन स्पेस में कदम रखने से पहले, ऑनलाइन स्पेस में एक तूफान खड़ा कर दिया था. अब इसके देश के 70 शहरों में स्टोर हैं. उन्होंने 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपाही के साथ कंपनी की स्थापना की थी.

7. विनीता सिंह 
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और सह-संस्थापक हैं. वह जुलाई 2015 से कंपनी से जुड़ी हुई हैं और कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर इसकी स्थापना की थी. इसे कॉस्मेटिक उद्योग में प्रमुख भारतीय ब्रांडों में से एक माना जाता है, जो अधिक स्थापित विदेशी नामों के साथ कांपीटिशन करता है. उन्होंने 2012 में भी एक ऑनलाइन ब्यूटी सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म, फैब बैग की सह-स्थापना की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vineeta Singh (@vineetasng)