मेटा और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है. अमेजन ने 18 जनवरी 2023 से 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. अमेजन की वैश्विक छंटनी की चपेट में अमेजन इंडिया के कई कर्मचारी भी आएंगे.
भारत में करीब 1000 कर्मचारियों को अमेजन नौकरी से निकालेगी. फिलहाल दुनियाभर में अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं. हालांकि अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, अनिश्चित अर्थव्यवस्था और पिछले कुछ साल में तेजी से की गईं भर्तियों की वजह से हम 18,000 से अधिक भूमिकाओं को खत्म करने की योजना बना रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर ई-कॉमर्स और मानव संसाधन विभाग पर पड़ेगा. कई अन्य विभाग भी प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा, छंटनी से प्रभावित लोगों के लिए मैं कहना चाहता हूं...अमेजन में आपके योगदान और ग्राहकों के लिए आपकी ओर से किए गए कार्यों के लिए कितना आभारी हूं.
डिवाइसेस एंड सर्विसेज ग्रुप पर अधिक असर
अमेजन के डिवाइसेस एंड सर्विसेज ग्रुप पर इस कटौती का सबसे अधिक असर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस यूनिट में कुल 2,000 के करीब कर्मचारियों को निकाला जाएगा. भारत में भी इस डिविजन में सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकाले जाने की बात सामने आई है.
नवंबर में कर दिया था ऐलान
अमेजन ने नवंबर 2022 में ही छंटनी का ऐलान कर दिया था. लेकिन तब कोई निश्चित संख्या नहीं बताई थी. हालांकि, तब कहा गया था कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी. फिलहाल कंपनी ने इस आंकड़े को करीब दोगुना तक बढ़ा दिया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू भी हो जाएगी.
इसे किया बंद
अमेजन इंडिया भी चल रही आर्थिक मंदी के कारण भारत में विभिन्न उत्पादों और विभागों को कम कर रहा है. दिसंबर 2022 में अमेजन ने अपनी फूड डिलिवरी सर्विस को बंद कर दिया. इसके अलावा अमेजन ने नवंबर 2022 में भारत में अपने एडटेक प्लेटफॉर्म को भी बंद कर दिया, जहां इसने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया. कंपनी ने कहा था कि वह अगस्त 2023 से चरणबद्ध तरीके से यूनिट को बंद करना शुरू कर देगी और मौजूदा बैच के छात्रों से प्राप्त फीस की पूरी वापसी की पहल करेगी.
नई भर्तियां पहले ही रोकी
कंपनी ने दो महीने पहले ही बता दिया था कि वह सालाना समीक्षा में अपने खर्च में कटौती करने पर विचार करेगी. इसके साथ ही कंपनी में नई भर्तियां बंद हो गईं थी, जबकि कई वेयरहाउस के विस्तार की योजना को भी टाल दिया गया था. इसके अलावा पर्सनल डिलीवरी रोबोट सहित कुछ और बिजनेस के विस्तार को रोक दिया गया था.
वॉलेंटरी रिटायरमेंट ऑफर
31 दिसंबर 2021 तक, अमेजन ने लगभग 16,08,000 पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारी नियुक्त किए. नवंबर 2022 में अमेजन ने कई पदों को खत्म करने का फैसला किया. एक्सपीरियंस और टेक (पीएक्सटी) ऑर्गनाइजेशन संगठन में कुछ कर्मचारियों के लिए वॉलेंटरी रिटायरमेंट ऑफर की भी घोषणा की है.