scorecardresearch

Digital Penalty: इन मामलों में दोषी पाए गए Apple और Meta, लगा 6,783 करोड़ रुपये का जुर्माना

डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के तहत यूरोपीय यूनियन ने Apple और Meta पर कुल 6,783 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें Apple पर 500 मिलियन यूरो (लगभग 4,868 करोड़) और Meta पर 200 मिलियन यूरो (लगभग 1,947 करोड़) का जुर्माना लगा है.

Apple Meta Apple Meta
हाइलाइट्स
  • ऐप स्टोर के बाहर पेमेंट ऑप्शन्स चुनने की इजाजत नहीं

  • Apple और Meta ने फैसले को गलत ठहराया

डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के तहत यूरोपीय यूनियन ने Apple और Meta पर कुल 6,783 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें Apple पर 500 मिलियन यूरो (लगभग 4,868 करोड़) और Meta पर 200 मिलियन यूरो (लगभग 1,947 करोड़) का जुर्माना लगा है.

यह DMA के तहत किया लिया गया सबसे बड़ा एक्शन है. 2023 में बड़ी टेक कंपनियों के प्रभाव को सीमित करने और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के मकसद से डिजिटल मार्केट एक्ट लागू किया गया था.

ऐप स्टोर के बाहर पेमेंट ऑप्शन्स चुनने की इजाजत नहीं
यूरोपीय आयोग के अनुसार, Apple ने ऐप डेवलपर्स पर तकनीकी और व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए जिससे वे यूजर्स को अपने App स्टोर से बाहर सस्ते विकल्प दिखाने में असमर्थ रहे. आयोग ने इसे प्रतिस्पर्धा विरोधी करार दिया. आसान भाषा में समझें तो Apple डेवलपर्स को ऐप स्टोर के बाहर पेमेंट ऑप्शन्स चुनने की इजाजत नहीं देता, जिससे प्रतिस्पर्धा खत्म होती है.

सम्बंधित ख़बरें

वहीं Meta को उसके Pay-or-Consent मॉडल को लेकर फटकार लगाई गई, जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को या तो विज्ञापनों के लिए ट्रैकिंग की परमिशन देने या फिर भुगतान कर एड फ्री एक्सपीरिएंस लेने का ऑप्शन दिया गया था. यानी एड देखो या पैसे दो वाला मॉडल यूजर्स को मजबूर बनाता है. ये यूजर्स को फ्री चॉइस देने के नियम का उलंघन है. आयोग का कहना है कि यह मॉडल नवंबर 2023 से लेकर नवंबर 2024 तक DMA के अनुरूप नहीं था.

Apple और Meta ने फैसले को गलत ठहराया
Apple और Meta दोनों ने EU के फैसले की आलोचना की है. Apple ने एक बयान में कहा, "यूरोपीय आयोग का यह निर्णय यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है. यह हमें अपनी टेक्नोलॉजी फ्री में देने को मजबूर करता है और हम इस पर कानूनी चुनौती देंगे."

Meta के ग्लोबल अफेयर्स प्रमुख जोएल कैपलन ने बयान में कहा, "यूरोपीय आयोग अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहा है जबकि अन्य देशों की कंपनियों को अलग मानकों पर चलने दिया जा रहा है. यह फैसला हमारे बिजनेस मॉडल को प्रभावित करता है और करोड़ों डॉलर का आर्थिक भार डालता है."

अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ "अत्याचार"
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही DMA को लेकर नाराजगी जताई थी और इसे अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ "अत्याचार" करार दिया था. व्हाइट हाउस ने इस प्रकार के जुर्मानों को “आर्थिक जबरदस्ती” बताया है और चेतावनी दी है कि अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

Google और X भी निशाने पर
Google और Elon Musk की सोशल मीडिया कंपनी X भी EU जांच के दायरे में हैं और आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है. हाल ही में अमेरिका की एक अदालत ने Google को विज्ञापन तकनीक के बाजार में अवैध प्रभुत्व के लिए दोषी ठहराया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

EU प्रतिस्पर्धा आयुक्त टेरेसा रिबेरा ने कहा, "हमने स्पष्ट और संतुलित कानूनों के तहत कार्रवाई की है. यूरोप में काम करने वाली हर कंपनी को हमारे नियमों का पालन करना होगा."

दोनों कंपनियों को दो महीने के अंदर नियमों के अनुरूप बदलाव करने होंगे, वरना उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है. वहीं, Apple ने ब्राउज़र विकल्पों को लेकर किए गए बदलावों के बाद एक अन्य जांच से राहत पा ली है.