
उत्तर प्रदेश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख रुपए के पार होने वाली है. नियोजन विभाग ने पिछले महीने 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य आय-व्यय अनुमान पर रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश की जीडीपी और प्रतिव्यक्ति पर बात की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति का सबसे अच्छा उदाहरण बनकर उभरा है. 2017-18 में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ. यूपी डिजिटल लेन-देन के मामले में नंबर एक है. इसमें से आधे से ज्यादा लेन-देन यूपीआई से हुए हैं.
13 साल में बढ़ी तीन गुना इनकम
उत्तर प्रदेश के लोगों की आय कई सालों में कई गुना बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 13 साल में प्रति व्यक्ति औसत आय तीन गुना बढ़ गई है. साल 2011-12 में यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आमदनी 32 हजार रुपए थी.
साल 2023-24 में राज्य के लोगों की इनकम तीन गुना बढ़ गई है. साल 2023-24 में यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आमदनी 93422 रुपए पहुंच गई है. इनकम के साथ राज्य की इनकम रेट में भी इजाफा हुआ. पहले यह दर सिर्फ 12.2% थी. अब यह दर 12.5 फीसदी हो गई है. इस साल यूपी के लोगों की इनकम 1 लाख रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है.
कितनी है प्रतिव्यक्ति आय?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र में अभिभाषण दिया. सीएम योगी ने बताया कि 2016-17 में राज्य की प्रति व्यक्ति सिर्फ 52,671 रुपए थी. 2023-24 में प्रदेश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 93,514 रुपए हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016-17 में राज्य को कुल राजस्व 2.56 लाख रुपए हुआ था. मौजूदा वित्तीय वर्ष के जनवरी महीने तक ही 4.10 लाख हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है.