उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके साथ ही राम की नगरी को देशभर के शहरों से रेल से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रही है. अयोध्या धाम-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस की कमर्शियल सर्विस 4 जनवरी से नियमित तौर पर होगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी. चलिए राम की नगरी को आनंद विहार से जोड़ने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में सबकुछ बताते हैं.
आनंद विहार टर्मिनल और अयोध्या के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की कमर्शियल सर्विस 4 जनवरी से शुरू होगी. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार को इस वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं होगा. ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाएगी. जबकि ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल जाएगी. ये ट्रेनें कानपुर और लखनऊ होकर चलेंगी.
क्या है टाइमिंग?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नगरी के अयोध्या धाम स्टेशन से 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसमें एक अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस भी थी. ये ट्रेन अयोध्या धाम से आनंद विहार टर्मिनल के लिए दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी. जबकि ये ट्रेन शाम 6:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. जबकि ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रात 11:40 बजे पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सुबर 6:10 बजे रवाना होगी और दोपहर ढाई बजे अयोध्या कैंट पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 8 घंटे 20 मिनट में ये दूरी तय करेगी.
अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत का रूट-
अयोध्या और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होकर चलेगी. इस ट्रेन में 2 एक्जीक्यूटिव चेयरकार और 14 चेयरकार है. वंदे भारत एक्सप्रेस में 1128 सीटें हैं. ये ट्रेन अयोध्या धाम स्टेशन से चलेगी. हालांकि अभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अयोध्या धाम स्टेशन की जगह अयोध्या कैंट स्टेशन लिखकर ही आ रहा है. लेकिन ट्रेन शुरू होने के बाद ये अयोध्या धाम स्टेशन दर्शाने लगेगा.
क्या है इस वंदे भारत का किराया-
आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या तक का वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1625 रुपए है. जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2965 रुपए है. अगर आप इस ट्रेन के चेयरकार में कानपुर सेंट्रल से अयोध्या धाम तक का सफर करना चाहते हैं तो आपको 835 रुपए खर्च करने होंगे. जबकि कानपुर से आनंद विहार तक के लिए चेयरकार में 1250 रुपए देने होंगे. कानपुर सेंट्रल से अयोध्याम धाम तक एक्जीक्यूटिव चेयरकार में 1440 रुपए खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें: