बंधन बैंक ने ₹2 करोड़ से ₹50 करोड़ और उससे ज्यादा की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. इससे पहले एक्सिस बैंक,एचडीएफसी बैंक, पीएनबी ने भी एफडी पर ब्यार दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 6 फरवरी, 2023 से लागू हैं. बैंक ने विभिन्न अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
सीमित समय के लिए है ऑफर
FD पर दरों में वृद्धि तीन महीने में यह दूसरी बार है. बंधन बैंक ने बताया कि नई एफडी दरें 2 करोड़ से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए हैं. 600 दिन की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी और अन्य एफडी धारकों को 8 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. एक साल के टेन्योर वाले FD पर इंटरेस्ट रेट बढ़कर 7 प्रतिशत हो गया है. बैंक ने बताया ये ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है.
ये हैं नए इंटरेस्ट रेट
बैंक ग्राहकों को 7 से 15 दिनों में पूरी होने वाली FD पर 5.00%, 16 से 90 दिनों में पूरी होने वाली FD पर 5.80% की ब्याज दर दे रही है. 91 से 180 दिनों की अवधि वाले डिपॉजिट पर बंधन बैंक अब 6.25% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है.181 से 364 दिनों की अवधि की डिपॉजिट पर बैंक अब 6.75% ब्याज देगा. 365 दिनों और 15 महीनों से कम टाइम पीरियड वाली FDS पर अब 7.90% की दर से ब्याज मिलेगा.