
अगर आप बाजार भाव से सस्ती कीमत पर घर खरीदना चाहते हैं, तो बैंक नीलामी आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. बैंक उन प्रॉपर्टीज की नीलामी करते हैं, जिन्हें लोन न चुकाने के कारण जब्त कर लिया जाता है. ये प्रोसेस काफी ट्रांसपेरेंट होता है और इसमें खरीदार को बाजार दर से कम कीमत पर संपत्ति मिलने का मौका मिलता है. चलिए जानते हैं कि आखिर आप इन प्रॉपर्टी को कैसे खरीद सकते हैं.
बैंक नीलामी प्रॉपर्टी क्या होती है?
इसे लेकर GNT डिजिटल ने ICICI बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से बात की. उन्होंने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि जब कोई व्यक्ति या बिजनेस किसी बैंक से लोन लेकर प्रॉपर्टी खरीदता है और समय पर लोन की पेमेंट नहीं कर पाता, तो बैंक उस प्रॉपर्टी को नीलाम कर देता है. इसे "मॉर्गेज प्रॉपर्टी ऑक्शन" कहा जाता है. बैंकों के पास हजारों ऐसी संपत्तियां होती हैं, जो नीलामी के जरिए खरीदारों को बेची जाती हैं.
सरकार ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के तहत Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information (IBAPI) का पोर्टल है, जो बैंकों द्वारा नीलामी के लिए रखी गई संपत्तियों की जानकारी देता है.
बैंक नीलामी से घर खरीदने की प्रक्रिया
बैंक से नीलामी प्रॉपर्टी खरीदने की प्रक्रिया कुछ चरणों में पूरी होती है.
1. बैंक नीलामी प्रॉपर्टी की तलाश करें
बैंक नीलामी की संपत्तियों की जानकारी अलग-अलग सोर्स से प्राप्त की जा सकती है-
इन सोर्स पर आपको प्रॉपर्टी की डिटेल्स, उसका स्थान, रिजर्व प्राइस, और नीलामी की तारीख जैसी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी.
2. प्रॉपर्टी की वैधता और कानूनी जांच करें
इसके लिए आप किसी रियल एस्टेट विशेषज्ञ या वकील की मदद ले सकते हैं.
3. प्रॉपर्टी का फिजिकल चेक
कई बार नीलामी में खरीदी गई प्रॉपर्टी पर पिछले मालिक या किरायेदार का कब्जा रहता है, जिसे खाली कराने में कानूनी परेशानी हो सकती है. इसलिए नीलामी से पहले साइट विजिट करें और यह देखें कि संपत्ति की वास्तविक स्थिति क्या है.
4. बैंक से नीलामी दस्तावेज प्राप्त करें
अगर आप किसी प्रॉपर्टी में रुचि रखते हैं, तो संबंधित बैंक से उसका E-Auction Catalogue और नीलामी से जुड़े दस्तावेज प्राप्त करें. इनमें-
5. नीलामी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करें
6. नीलामी प्रक्रिया में भाग लें
7. शेष भुगतान और प्रॉपर्टी का कब्जा लें
बैंक नीलामी से प्रॉपर्टी खरीदने के फायदे
बैंक नीलामी से घर खरीदने के जोखिम
अगर आप सस्ते में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक नीलामी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. लेकिन खरीदारी से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूरी है. सही जानकारी और विशेषज्ञों की सलाह के साथ आगे बढ़ें, ताकि यह निवेश आपके लिए फायदेमंद साबित हो.