scorecardresearch

Bank Holidays In May 2022 : मई में लंबे समय के लिए बंद रहेंगे बैंक, न‍िपटा लें अपने जरूरी काम

मई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निबटाना है तो जल्द निबटा लें. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

may bank holiday may bank holiday

Bank Holidays In May 2022 : अगर आपको मई महीने में बैंक का कोई काम निबटाना है तो आपके लिए जरूरी खबर है. मई में बैंकों की लंबी छुट्टियां रहने वाली है.

पहले हफ्ते में चार द‍िन बैंक बंद रहेंगे

आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट में मई की शुरूआत में चार द‍िन लगातार बैंक बंद रहेंगे.  बैंकों की छुट्ट‍ियां राज्‍यों और स्‍थानीय त्‍योहार के मुताबिक  अलग-अलग द‍िन रहती है. 

मई के शुरुआत में चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. बैंकों की छुट्ट‍ियां राज्‍यों और स्‍थानीय त्‍योहार के अनुसार अलग-अलग द‍िन होती हैं. 

ग्राहकों से अनुरोध

वहीं मई के पूरे महीने में अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.  छुट्ट‍ियों के दौरान  बैंक का कामकाज ऑनलाइन मोड में होगा.  छुट्ट‍ियों को लेकर बैंक ने  पहले ही ग्राहकों से अनुरोध किया है कि छुट्टियां लंबी होने के कारण  इस महीने में पहले से सभी ग्राहक बैंक के कामकाज को निबटा लें. 

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (Bank Holidays in May 2022)

1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद. रव‍िवार की भी छुट्टी इसी दिन रहेगी.
2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती - कई राज्‍यों में छुट्टी
3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों की छुट्टी
16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों की छुट्टी

मई 2022 में  रविवार की छुट्टी

1 मई 2022 : रविवार
8 मई 2022 : रविवार
15 मई 2022 : रविवार
22 मई 2022 : रविवार
29 मई 2022 : रविवार

बता दें कि बैंक की छुट्ट‍ियां आरबीआई की तरफ से चार आधार पर मिलती है. छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट देशभर में  मनाए जाने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती हैं.