scorecardresearch

Bank Holidays May 2025: मई में, मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा से लेकर महाराणा प्रताप जयंती तक... कुल 12 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा काम... यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May: मई महीने में मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा से लेकर महाराणा प्रताप जयंती तक, कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं. 31 दिनों की मई में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. यदि आपको मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं. आइए जानते हैं मई 2025 में कब-कब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी?

Bank Holidays in May Bank Holidays in May
हाइलाइट्स
  • मई महीने में शेयर बाजार में 9 दिन नहीं होगा कारोबार

  • आरबीआई करता है बैंकों की छुट्टियां तय 

Banks Closed: मई (May) का महीना शुरू होने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) यानी आरबीआई (RBI) ने हर महीने की तरह मई की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की सूची जारी कर दी है.

मई महीने में मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा से लेकर महाराणा प्रताप जयंती तक, कई पर्व-त्योहार पड़ रहे हैं. 31 दिनों की मई में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. बैंको में ये छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के आधार पर होगी. यदि आपको मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं. आइए जानते हैं मई 2025 में कब-कब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी?

मई 2025 में इन तारीखों को देशभर के बैंक रहेंगे बंद 
4 मई: रविवार के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
10 मई: महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
11 मई: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 मई: संडे के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
24 मई: महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
25 मई: रविवार के चलते पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

किस पर्व-त्योहार के दिन कहां के बैंक रहेंगे बंद 
1 मई (गुरुवार): मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस के चलते मुंबई, कोलकाता, पटना, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, इंफाल, कोच्चि, नागपुर, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा के चलते नई दिल्ली, मुंबई, अगरतला, लखनऊ, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई (शुक्रवार): गंगटोक में राज्य दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
26 मई (सोमवार): काजी नजरूल इस्लाम की जयंती के उपलक्ष्य में अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

शेयर बाजार में इतने दिन नहीं होगा कारोबार:  मई 2025 में शेयर बाजार (Stock Market) में 9 दिन कारोबार नहीं होगा. इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा शेयर मार्केट 1 मई को मजदूर दिवस पर भी बंद रहेगा.

डिजिटल बैंकिंग सेवा का उठा सकते हैं लाभ
बैंकों की छुट्टियों से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैंक बंद रहने पर भी डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों के साथ वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं.

कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. नेट बैकिंग (Net Banking) की सुविधा 24X7 चालू रहती है. आपको मालूम हो कि आरबीआई के अलावा कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकते. आरबीआई हर महीने बैंक अवकाश की सूची तैयार करता है. यदि बैंक हॉलिडे लिस्ट के अलावा किसी और दिन बैंकों का अवकाश होता है तो आरबीआई इसके लिए अलग से सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी करता है.