scorecardresearch

Zero Balance Savings Accounts in India: अब जीरो बैलेंस में भी खुल सकता है बचत खाता, जानें किन बैंकों में मौजूद हैं सुविधाएं

पिछले कुछ वर्षों में, जीरो बैलेंस बचत खाता जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसका पूरा श्रेय डिजिटलीकरण को दिया जा सकता है. ये जीरो बैलेंस अकाउंट कई ऑफर्स, रिवार्ड्स, शॉपिंग पर डिस्काउंट और ओपनिंग कूपन के साथ आते हैं.

अब जीरो बैलेंस में भी खुल सकता है बचत खाता अब जीरो बैलेंस में भी खुल सकता है बचत खाता
हाइलाइट्स
  • एक्सिस बैंक में खोल सकते हैं जीरो बैलेंस खाता

  • जीरो बैलेंस अकाउंट कई ऑफर्स के साथ आते हैं

किसी भी निवेशक के लिए बचत खाता निवेश का सबसे प्राथमिक निवेश साधन है. चाहे आप किसी भी तरह के निवेशक हों, बचत खाता आपके लिए सबसे ज्यादा प्राथमिक साधन है. यह 10-15 साल पहले के मुकाबले लगातार महंगा होता जा रहा है. आज के समय में बचत खाते पर कई तरह के शुल्क और शर्तों के साथ आते हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, जीरो बैलेंस बचत खाता जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसका पूरा श्रेय डिजिटलीकरण को दिया जा सकता है. ये जीरो बैलेंस अकाउंट कई ऑफर्स, रिवार्ड्स, शॉपिंग पर डिस्काउंट और ओपनिंग कूपन के साथ आते हैं.

भले ये जीरो बैलेंस अकाउंट हों, लेकिन ये बैंक कुछ शर्तें भी लगाते हैं जिन्हें समझने की जरूरत है. तो चलिए आज आपको कुछ बैंकों के जीरो बैलेंस अकाउंट की शर्तों के बारे में बताते हैं.

इन बैंकों में खुलवा सकते हैं जीरो सेविंग बैंक अकाउंट
देश भर में पर्याप्त संख्या में इन बैंकों की बैंक शाखाएं हैं, जिस कारण इन तक पहुंचना काफी आसान हो जाता है.

1. (Axis Bank) एक्सिस बैंक का एक्सिस बैंक ASAP इंस्टेंट सेविंग अकाउंट
2. (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक का कोटक 811 बचत बैंक खाता
3. (HDFC Bank) एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट
4. (State Bank of India) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसबीआई बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट
5. (ICICI Bank) आईसीआईसीआई बैंक का आईसीआईसीआई बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट

ब्याज दर

बैंक खाता ब्याज दरें
एक्सिस ASAP इंस्टेंट सेविंग अकाउंट 3.00-3.50%
कोटक 811 बचत खाता 3.50-4.00%
एचडीएफसी बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 3.00-3.50%
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 2.75%
आईसीआईसीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 3.00-3.50%

13 जनवरी 2022 तक ब्याज दरें*

चार्ज और फीस

बैंक खाता एटीएम लेनदेन शुल्क विंडड्रॉल (शुल्क के अलावा)
एक्सिस ASAP इंस्टेंट सेविंग अकाउंट 5 रुपये 20 रुपये
कोटक 811 बचत खाता 5 रुपये 20 रुपये
एचडीएफसी बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 4 रुपये 20 रुपये
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 4 रुपये अनुमति नहीं है
आईसीआईसीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 5 रुपये 20 रुपये

संबंधित बैंक खाते के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए, संबंधित बैंक से संपर्क करें*

जमा और निकासी

बैंक खाता निकासी सीमा खाते में मौजूद अधिकतम राशि
एक्सिस ASAP इंस्टेंट सेविंग अकाउंट 50,000 रुपये 1 लाख रुपये
कोटक 811 बचत खाता 10,000 रुपये 1 लाख रुपये
एचडीएफसी बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 10,000 रुपये NA
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 10,000 रुपये प्रति माह 50,000 रुपये
आईसीआईसीआई बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट 10,000 रुपये NA

अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित बैंक से संपर्क करें*

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके आप ऊपर बताए गए बैंकों में अपना जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.

1- पैन और आधार वेरीफिकेशन
2- पर्सनल डिटेल भरें
3- अपने खाते में फंड डालें
4- वीडियो कॉल के माध्यम से केवाईसी वेरिफिकेशन कराएं