scorecardresearch

Bank Holidays: समय पर निपटा लें अपना काम, February के 29 दिन में से 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in February 2024: फरवरी 2024 में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Bank Holidays Bank Holidays
हाइलाइट्स
  • आरबीआई की लिस्‍ट में कुछ अवकाश हैं क्षेत्रीय स्‍तर के 

  • यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल 

नए साल 2024 का दूसरा महीना फरवरी आने वाला है. 2024 लीप वर्ष है इसलिए इस बार फरवरी महीना 29 दिनों का है. यदि आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो बता दें कि फरवरी में छुट्टियों की भरमार है. शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी जयंती आदि के कारण फरवरी में कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. कुल 11 दिन बैंक शाखाओं पर विभिन्न छुट्टियों के कारण काम नहीं होगा. 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती है. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी जाती है. इसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों का पूरा ब्योरा दिया होता है. आरबीआई बैंकों के लिए तीन कैटेगरी में छुट्टियां देता है. पहला Holiday under Negotiable Instruments Act, दूसरा Holiday under Negotiable Instruments Act और  तीसरा Real Time Gross Settlement Holiday and Banks Closing of Accounts.

फरवरी 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
1. 4 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2. 10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
3. 11 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
4. 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
5. 15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
6. 18 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
7. 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
8. 20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
9. 24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10. 25 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
11. 26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.