Bank Holidays in December 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के शुरू होने से पहले बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है. दिसंबर (December) महीने की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है.
31 दिन के दिसंबर में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर इन छुट्टियों की जानकारी दी गई है. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. आपको मालूम हो कि रिजर्व बैंक के अलावा कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकते.
कुल 7 दिन वीकली ऑफ
आपको मालूम हो कि सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती हैं. दिसंबर-2024 में पांच रविवार पड़ रहे हैं. इसके अलावा दो शनिवार की भी छुट्टी रहेगी. इस तरह से दिसंबर में बैंकों की कुल 7 दिनों का वीकली ऑफ रहेगा.
कई राज्यों में क्रिसमस पर बैंक रहेंगे बंद
कई राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर बैंक बंद रहेंगे. दिसंबर महीने में बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, यू कियांग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक देश के सभी शेड्यूल्ड और नॉन शेड्यूल्ड बैंक दिसंबर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे.
दिसंबर 2024 में कहां-कहां और किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
1. 1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
2. 3 दिसंबर (शुक्रवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
3. 8 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
4. 12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
5. 14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
6. 15 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
7. 18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
8. 19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
9. 22 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
10. 24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
11. 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
12. 26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
13. 27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
14. 28 दिसंबर (शनिवार) को चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
15. 29 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
16. 30 दिसंबर (सोमवार) को यू किआंग नंगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
17. 31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने के दौरान भी डिजिटल बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक बंद होने के दौरान भी ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों के साथ वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं.
बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है. किसी तरह की समस्या के लिए आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. RBI की छुट्टी की सूची https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrix Display.aspx पर जाकर भी देख सकते हैं.