
रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. अगर आप बिना टिकट यात्रा करने के आदि हो गए हैं तो अब सावधान होने की जरूरत है क्योंकि समस्तीपुर रेलमंडल ने ऐसे बिना टिकट यात्रा करने वाले चार लाख 77 हजार रेलयात्रियों को पकड़ कर 32.64 करोड़ से अधिक की राशि वसूल की है.
चालू वित्तीय वर्ष में मंडल ने 32.64 करोड़ की कमाई
रेल यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने विशेष अभियान चला कर जुर्माने की एक बड़ी राशि वसूल कर रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ चलाए अभियान से जुर्माने के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड कायम करते हुए 32 करोड़ 64 लाख से अधिक की राशि वसूला है. इस दौरान मंडल ने बिना टिकट और नियमित टिकट के बिना यात्रा करने वाले 4 लाख 77 हजार से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया है.
टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर एसीएम टीसी राजेश कुमार के नेतृत्व में मंडल में बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया. अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 233 टिकट जांचकर्मी और आरपीएफ जवान शामिल हैं. जिनके सहारे 16 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाता है. जिसका परिणाम यह हुआ है कि इस चालू वित्तीय वर्ष में मंडल ने अभूतपूर्व राजस्व अर्जित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
चलाया जा रहा मेगा टिकट चेकिंग अभियान
एडीआरएम आलोक कुमार झा ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है. इससे रेल मंडल द्वारा चालू वित्त वर्ष 2024-25 से 31 दिसंबर तक टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले 4 लाख 77 हजार यात्रियों को पकड़ा गया है. जिनसे जुर्माने के रूप में 32 करोड़ 64 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.
इस मेगा अभियान का इम्पैक्ट ऐसा रहा कि मंडल के चेकिंग स्टाफ इस उपलब्धि से अत्यधिक उत्साहित है और आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग कर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे.