Loan Guarantor Risks: जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंशियल संस्था से लोन लेते हैं तो आपको एक गारंटर की जरूरत होती है. कई बार आप खुद किसी के गारंटर बन कर उसे लोन दिलाते हैं. लेकिन जब भी कभी आप किसी दोस्त रिश्तेदार या किसी भी जान पहचान वाले को लोन दिलवाते है, तो हमेशा सोच-समझकर लोन दिलवाएं. कई बार ऐसा भी होता है जब लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन नहीं चुका पाता है. ऐसे में गारंटर को भी इससे नुकसान होता है, और उसके लिए भी मुश्किल हो जाती है.
गारंटर को भरनी पड़ सकती है रकम (loan guarantor responsibilities)
लोन लेने वाला व्यक्ति अगर लोन नहीं चुका पाता है तो ऐसे में बैंक गारंटर को नोटिस भेज कर उससे संपर्क करता है. गौरतलब है कि लोन लेते वक्त बैंक और गारंटर के बीच एक एग्रीमेंट होता है. इस एग्रीमेंट में ये साफ लिखा होता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति वक्त रहते अगर लोन नहीं चुका पाता है तो इस स्थिति में बकाया राशि का भुगतान गारंटर को ब्याज समेत करना होता है. ऐसे में बैंक कानूनी रूप से गारंटर से लोन वसूलने का पूरा हकदार माना जाता है.
क्रेडिट स्कोर खराब होने का खतरा (loan guarantor cibil score)
जब कभी आप किसी के लोन के गारंटर बनते हैं, और वो व्यक्ति समय पर लोन नहीं चुका पाता है तो ऐसे में बैंक उस व्यक्ति को डिफॉल्टर घोषित कर देती है. बैंक के ऐसा करते ही उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. अब चूंकि गारंटर का रिकॉर्ड भी उस बैंक के पास होता है तो गारंटर को भी एक तरीके से लोन लेने वाला माना जाता है. इसलिए गारंटर का भी क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने के बाद आप किसी बैंक या फाइनेंशियल संस्था ने लोन नहीं दे पाएंगे. साथ ही बैंक में जमा की गई प्रॉपर्टी को बैंक कभी भी जब्त कर सकती है.
इन बातों का रखें खास ख्याल (Loan Guarantor Risks)
अगर आप किसी के भी गारंटर बनने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानते हों. इसके अलावा आपको उसकी फाइनेंशियल स्थिति का भी पता हो. या फिर पहले उस व्यक्ति ने कभी कोई लोन डिफॉल्ट ना किए हो. सारी चीजें देख समझ कर कर ही किसी के भी लोन के गारंटर बनें.