अगर आप अपने लिए एलआईसी (LIC ) की जबरदस्त पॉलिसी ( LIC Policy) की तलाश कर रहे हैं, जहां हर रोज मामूली रकम जमा कर लाखों रुपए पाया जा सके, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही धांसू स्कीम के बारे में. अमूमन ऐसा होता है कि एजेंट आपको केवल ऐसी स्कीम के बारे में ही बताता है जिसमें उसका अच्छा कमीशन हो, लेकिन हम जिस स्कीम के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, यह आपको लाखपति बना देगा. एलआईसी के इस शानदार स्कीम का नाम है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh). इस स्कीम में आपको हर रोज केवल 233 रुपए जमा करने हैं. समय पूरा होने के बाद आपको 17 लाख रुपए की भारी भरकम राशि मिलती है. है न अच्छी स्कीम. तो अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
किस तरह की है जीवन लाभ पॉलिसी
जीवन लाभ एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है. यानी शेयर बाजार से इसका कोई जुड़ाव नहीं है. इसलिए शेयर मार्केट गिरे या चढ़े, इसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यही कारण है कि इसे सुरक्षित प्लान माना जाता है और लोग इसका उपयोग बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि में करते हैं.
कौन-कौन ले सकता है लाभ
सबसे पहले बात उम्र की आती है तो 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि इस पॉलिसी में कम से कम 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है. कम से कम 2 लाख रुपए
का निवेश करना जरूरी होता है और अधिकतम आप कितना भी कर सकते हैं.
कैसे मिलता है 17 लाख रुपए
मान लीजिए कि कोई व्यक्ति अभी 23 साल का है और उसे यह पॉलिसी लेना है, तो उसे 17 लाख रुपए पाने के लिए 16 साल और 10 लाख रुपए सम अश्योर्ड वाले प्लान को चुनना होगा. ऐसे में 233 रुपए रोज के हिसाब से 10 साल में 8,55,107 रुपए भरने होंगे. 39 साल बाद जब प्लान मैच्योर होगा तो यह 17,13,000 रुपए पर जा पहुंचेगा.