
सुपौल का ही डेयरी प्रोडक्ट अब कोसी में बिकेगा. सुपौल में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24.13 करोड़ की लागत से हुए डेयरी के क्षमता विस्तार का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने करीब 300 करोड़ की 210 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
निर्यात केंद्र का होगा निर्माण
कॉम्फेड के परियोजना निदेशक राज कुमार ने बताया कि सुधा इंटरनेशनल ब्रांड बनेगा. फरवरी में सुधा एक कंटेनर घी का निर्यात अमेरिका को करेगा. छपरा में 200 करोड़ की लागत से निर्यात केंद्र का निर्माण होगा. डेयरी क्षमता में विस्तार होने से सुपौल डेयरी की क्षमता दोगुनी हो गई है. अब यहां रोजाना दो लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो सकेगी. इसके अलावा दही, पेड़ा, रसगुल्ला, गुलाबजामुन जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी अब सुपौल डेयरी में ही तैयार होंगे. कोसी के इलाके में अब सुपौल डेयरी के प्रोडक्ट ही बिकेंगे. सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कॉम्फेड के परियोजना निदेशक राज कुमार ने बताया कि फिलहाल कोसी के इलाके में डेयरी उत्पादों की सप्लाई बरौनी डेयरी से की जाती है. नए संयंत्र के चालू होने के बाद आम ग्राहक सहित पशुपालक किसानों को बड़ा लाभ होगा.
डेयरी बूथ खोलने की दिशा में चल रहा काम
राज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार बिहार में श्वेत क्रांति के लिए काम कर रही है. इसके तहत प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराकर वहां डेयरी बूथ खोलने की दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि फरवरी के महीने से सुधा इंटरनेशनल ब्रांड बन जाएगा. सुधा के डेयरी प्रोडक्ट फरवरी से अमेरिका में निर्यात होने लगेंगे. पहले चरण में एक कंटेनर घी का निर्यात किया जाएगा.
छपरा में जल्द बनेगा निर्यात आधारित केंद्र
कॉम्फेड के परियोजना निदेशक ने कहा कि अमेरिका में सप्लाई शुरू होने के साथ ही सुधा की डेयरी प्रोडक्ट की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनेगी. छपरा में निर्यात आधारित केंद्र बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. छपरा जिले के जलालपुर में करीब 200 करोड़ की लागत से इस केंद्र का निर्माण होना है. निर्यात केंद्र निर्माण के बाद अमेरिका के अलावा भी अन्य देशों में सुधा के डेयरी प्रोडक्ट का निर्यात सुगम होगा.
डीबीटी के माध्यम से पशुपालकों को भुगतान
कॉम्फेड के परियोजना निदेशक राज कुमार ने बताया कि डेयरी में दूध सप्लाई करने वाले पशुपालक किसानों को अब सरकार डीबीटी के माध्यम से भुगतान शुरू कर रही है. दूध में मौजूद फैट के अनुसार उसका रेट निर्धारित है. पशुपालकों की ओर से की गई सप्लाई के आधार पर उन्हें बैंक खाते में ही राशि का भुगतान किया जाएगा. यह निर्णय पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे इलाके में दूध उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है. इसका सीधा लाभ किसानों के साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओं को भी मिलेगा.
इतने करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन
प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सोमवार को सुपौल पहुंचे. सीएम ने ग्राम पंचायत बकौर में हेलीपैड पर उतरकर बिजलपुर पुनर्वास टोला में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, तालाब के जीर्णोद्धार और घाट के सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने सुपौल में 134.22 करोड़ रुपए की 52 योजनाओं का उद्घाटन और 163.84 करोड़ रुपए की 158 योजनाओं का शिलान्यास किया.
(राम चंद्र मेहता की रिपोर्ट)