
ब्लूमबर्ग ने एशिया के टॉप 20 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में छह भारतीय परिवार शामिल हैं. लिस्ट में टॉप पर है अंबानी परिवार. मुकेश अंबानी न सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. अंबानी परिवार के अलावा, लिस्ट में मिस्त्री परिवार, जिंदल परिवार, बिड़ला परिवार हिंदुजा परिवार, और बजाज परिवार शामिल हैं.
ये हैं टॉप 10 सबसे अमीर परिवार
1. अंबानी परिवार
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में टॉप पर अंबानी परिवार है. अंबानी परिवार के पास $90.5 बिलियन (लगभग ₹7.85 लाख करोड़) की संयुक्त संपत्ति है. परिवार की फ़्लैशिप फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज का संचालन वर्तमान में परिवार की दूसरी पीढ़ी के मेंबर मुकेश अंबानी कर रहे हैं.
2. चेरावनोंट परिवार
थाईलैंड के चेरावनोंट परिवार 42.6 अरब डॉलर (लगभग 3.70 लाख करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है, जो अंबानी की कुल संपत्ति के आधे से भी कम है. परिवार की चौथी पीढ़ी भी पूरे एशिया में कारोबार चला रही है. उनका चारोएन पोकफंड कोंगलोमैरेट फूड, रिटेल और टेलीकॉम यूनिट्स ऑपरेट कर रहा है.
3. हार्टोनो परिवार
इंडोनेशिया का हार्टोनो परिवार तीसरे स्थान पर है, जिसकी कुल संपत्ति $42.2 बिलियन (लगभग ₹3.66 लाख करोड़) है. परिवार की तीसरी पीढ़ी वर्तमान में बैंक सेंट्रल एशिया चला रही है. 1950 में उनके बिजनेस की शुरुआत हुईं जब ओई वी ग्वान ने एक सिगरेट ब्रांड खरीदा और इसे जेरम नाम दिया, जो अभी भी परिवार की कंपनी का नाम है.
4. मिस्त्री परिवार
भारत के मिस्त्री परिवार की कुल संपत्ति $37.5 बिलियन (₹3.25 लाख करोड़) है और यह चौथे स्थान पर है. टाटा समूह के उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. इनका अपना ग्रुप, शापूरजी पालोनजी ग्रुप, इंजीनियरिंग और निर्माण जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.
5. क्वोक परिवार
हांगकांग का क्वोक परिवार $35.6 बिलियन (₹3.09 लाख करोड़) की संयुक्त संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर है. यह परिवार हांगकांग के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है.
6. त्साई परिवार
ताइवान का त्साई परिवार कैथे फाइनेंशियल और क्यूबन फाइनेंशियल से अपनी कमाई के आधार पर छठे स्थान पर है. परिवार की कुल संपत्ति $30.9 बिलियन (₹2.68 लाख करोड़) है और यह मुख्य रूप से फाइनेंस बिजनेस में काम करता है.
7. जिंदल परिवार
भारत का जिंदल परिवार, ओपी जिंदल ग्रुप का मालिक है और $28.1 बिलियन (₹2.43 लाख करोड़) की कुल संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर है. इस समूह की शुरुआत 1952 में ओम प्रकाश जिंदल ने की थी और यह ग्रुप एनर्जी, सीमेंट और स्पोर्ट्स सेक्टर में बिजनेस करता है.
8. यूविध्य परिवार
थाई परिवार यूविध्य, टीसीपी ग्रुप चलाता है. उनकी कुल संपत्ति $25.7 बिलियन (₹2.23 लाख करोड़) है और यह फूड और ड्रिंक बिजनेस में काम करता है. चालेओ योविध्या ने दवा बेचने के लिए 1956 में टीसी फार्मा की स्थापना की थी और 1975 में एनर्जी ड्रिंक 'क्रेटिंग डेंग' (थाई में "रेड बुल") में निवेश किया था.
9. बिड़ला परिवार
आदित्य बिड़ला ग्रुप का बिड़ला परिवार नौवें स्थान पर है. सातवीं पीढ़ी से कारोबार चला रहे इस परिवार की कुल संपत्ति $23 बिलियन (₹1.99 लाख करोड़) है.
10. ली परिवार
दक्षिण कोरिया का ली परिवार, दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक सैमसंग चलाता है और $22.7 बिलियन (₹1.97 लाख करोड़) की संयुक्त संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर है. ली ब्युंग-चूल ने 1938 में फलों, सब्जियों और मछली का निर्यात करने वाली एक कंपनी के रूप में सैमसंग की शुरुआत की थी. वह 1969 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना करके तकनीकी उद्योग में आये.
टॉप 20 सबसे अमीर एशियाई परिवारों की लिस्ट में दूसरे एशियाई परिवारों में चीन का झांग परिवार, हांगकांग स्थित चेंग परिवार, भारत का बजाज परिवार, हांगकांग स्थित पाओ/वू परिवार, क्वेक/क्वेक परिवार, कडूरी परिवार, थाईलैंड का चिरथिवत परिवार, भारत का हिंदुजा परिवार, फिलीपींस का सी परिवार और हांगकांग स्थित ली परिवार शामिल हैं.
बजाज परिवार की बात करें तो बजाज ग्रुप टू और थ्री व्हीलर्स की मैनुफ्चरिंग में डील करता है. कंपनी को 98 साल पहले राहुल बजाज ने शुरू किया था और उनके निधन के बाद उनके बेटे इसे संभाल रहे हैं. वहीं, हिंदुजा परिवार डिजिटल टेक्नोलॉजी और मॉबिलिटी से लेकर मीडिया, मनोरंजन और संचार, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल, एनर्जी, रियल एस्टेट और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्र शामिल हैं.