scorecardresearch

जानिए क्या है Blue AADHAAR Card? नहीं पड़ती है बायोमेट्रिक्स की जरूरत... बस देनी होगी यह जानकारी, जानिए

भारत में नवजात बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए AADHAAR Card बनवाना जरूरी है. यह भारतीय नागरिकों के लिए पहचान पत्र का काम करता है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Blue AADHAAR Card का प्रावधान है.

Aadhaar Card Aadhaar Card
हाइलाइट्स
  • नहीं पड़ती है बायोमेट्रिक डिटेल्स की जरूरत

  • पांच साल तक ही है वैलिडिटी 

भारत में बैंक अकाउंट से लेकर नौकरियों के फॉर्म या किसी अन्य जरूरी काम के लिए, आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज हैं. आधार कार्ड 'Know Your Customer (KYC)' डॉक्यूमेंट है. इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है. इससे किसी भी व्यक्ति का पूरा नाम, परमानेंट एड्रेस, और जन्म की तारीख जैसा जरूरी डेटा पता चलता है. आज जीवन के हर सेक्टर में जैसे सरकारी स्कीम, जरूरी दस्तावेज, ट्रेवल, बिजनेस आदि में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड जारी करता है और यह 12 अंक का यूनीक नंबर होता है. 

भारत में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आधार कार्ड बनवाने का प्रावधान है. क्योंकि आधार कार्ड भारत के हर एक नागरिक को खास पहचान देता है. लोग अपने नवजात शिशु या पांच साल से कम उम्र के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं और आपको यह जरूर बनवाना चाहिए. UIDAI ने बच्चों के लिए 'बाल आधार' कार्ड का प्रावधान किया है, खासकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए. इसे नीले आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) के रूप में भी जाना जाता है. 

नहीं पड़ती है बायोमेट्रिक डिटेल्स की जरूरत
बाल, या ब्लू आधार, कार्ड विशेष रूप से नवजात शिशुओं सहित पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हैं. बाल आधार बनवाने के लिए किसी बायोमेट्रिक्स की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कार्ड बच्चे के माता-पिता की यूआईडी से जुड़ी डेमोग्राफिक जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किए जाते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

पांच साल तक ही है वैलिडिटी 
बाल आधार कार्ड बच्चे की पांच साल की उम्र तक ही वैलिड हैं. बच्चा जब पांच साल का हो जाए तो आपको फिर से आधार कार्ड अपडेट करवाना होता है. इसके बाद बच्चे के 15 साल की उम्र में दस्तावेजों और दस उंगलियों, आईरिस और चेहरे की तस्वीरों की बायोमेट्रिक जानकारी के साथ आधार कार्ड को अपडेट करना होता है. अगर आधार कार्ड को समय स अपडेट न करें तो यह अमान्य हो जाएगा. 

बाल आधार कार्ड के जरूरी दस्तावेज 

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल आईडी कार्ड (अगर बच्चा स्कूल में है तो)
  • नवजात शिशुओं के लिए अस्पताल डिस्चार्ज पर्ची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जानकारी 
  • बच्चे की दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

कैसे करें ब्लू आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन

  • UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • 'मेरा आधार' पर जाएं और 'अपॉइंटमेंट बुक करें' पर क्लिक करें.
  • अब 'नया आधार' विकल्प चुनें और यहां पूछी गई जानकारी दें. 
  • उसके बाद, 'परिवार के मुखिया के साथ संबंध' के सेक्शन में जाएं और 'बच्चा (0-5 वर्ष)' चुनें.
  • बच्चे की जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे माता-पिता या अभिभावक का फ़ोन नंबर, एड्रेस, और बाकी चीजें. 
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, नजदीकी आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनें.
  • बाल या नीला आधार कार्ड आम तौर पर वेरिफिकेशन के 60 दिनों के भीतर जारी किया जाता है.