बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. इस बैंक ने पहली बार यूपीआई के जरिए एटीएम से रुपए निकालने की व्यवस्था शुरू की है. यानी अब लोग बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) नामक एक नई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके बैंक के एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा देती है. बैंक ऑफ बड़ौदा इस सेवा को शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है, जो न केवल अपने ग्राहकों को बल्कि BHIM ऐप और दूसरे यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराएगा.
यूपीआई से कैसे निकाल सकेंगे रुपए
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर UPI Cash Withdrawal का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा. कोड को स्कैन करने के बाद आपको पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अमाउंट डालना होगा.
दूसरे बैंक के ग्राहक भी उठा सकते हैं लाभ
बैंक के मुख्य डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू की सेवा से ग्राहकों को डेबिट कार्ड के बिना पैसे निकालने की आजादी होगी. ग्राहक एक दिन में दो बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. एक बार में अधिकतम 5,000 रुपए की निकासी की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि देश में बैंक ऑफ बड़ौदा के 11,000 से ज्यादा एटीएम हैं. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक नहीं हैं तब भी आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.