scorecardresearch

Budget 2024 Date and Time: किस समय पेश होगा बजट... कहां देख सकते हैं लाइव... जानें Nirmala Sitharaman के नाम कौन सी जुडे़गी उपलब्धि

Union Budget 2024: आमतौर पर हर साल 1 फरवरी को बजट पेश हो जाता है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने के कारण दूसरी बार बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था. अब वह पूर्ण बजट मंगलवार को पेश करने जा रही हैं.

Budget 2024 Budget 2024
हाइलाइट्स
  • मंगलवार को पूर्ण बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • वित्त मंत्री ने 1 फरवरी 2024 को पेश किया था अंतरिम बजट 

Union Budget 2024 Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई 2024 यानी मंगलवार को  लोकसभा (Lok Sabha) में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 (Modi 3.0 Government) का पहला आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी.

बजट सत्र 12 अगस्त 2024 तक चलेगा.लगातार तीसरी बार एनडीए (NDA) के सत्ता में आने के बाद आ रहे इस बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदें हैं. हम आपको बता रहे हैं वित्त मंत्री बजट को किस समय संसद पटल पर रखेंगी, आप कहां इसे लाइव देख सकते हैं और कौन सी उपलब्धि सीतारमण के नाम जुड़ेगी?

सुबह इतने बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
आमतौर पर हर साल 1 फरवरी को बजट पेश हो जाता है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने के कारण दूसरी बार बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था. चुनाव के बाद अब वह पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट लोकसभा में मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश करेंगी. 

सम्बंधित ख़बरें

यहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट
संसद टीवी पर भी बजट का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. दूरदर्शन पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी न्यूज और डीडी नेशनल पर बजट भाषण का लाइव टेलीकास्ट आप देख सकते हैं. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के ऑफिशियल यू-ट्यूब और पीआईबी के वेबसाइ पर भी बजट का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. 

कहां मिलेंगे बजट डॉक्यूमेंट
वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद आप फुल टेक्स्ट पीडीएफ और डिटेल्ड ब्रेकडाउन ऑनलाइन उपलब्ध होगा. आप बजट डॉक्यूमेंट को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in से हिंदी और अंग्रेजी में हासिल कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से आप बजट का डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले और आईफोन यूजर्स या iOS यूजर्स ऐप स्टोर से यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें.

सीतारमण रचेंगी इतिहास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार सातवां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी. दरअसल, वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का लगातार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. सीतारमण को साल 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. इसी साल पीएम मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से लेकर इस साल फरवरी में अंतरिम बजट तक सीतारमण ने लगातार छह बजट पेश किए हैं. 

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा. इसके साथ ही वह पूर्व पीएम देसाई के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगी, जिन्होंने 1959 से 1964 के बीच लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड देसाई के पास ही रहेगा. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड सीतारमण के पास है. उन्होंने 1 फरवरी 2020 को दो घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था. साल 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का अंतरिम बजट भाषण अबतक का सबसे छोटा भाषण है, जिसमें केवल 800 शब्द थे.स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.