scorecardresearch

Budget 2024: कैंसर की दवाइयां, सोना-चांदी और मोबाइल फोन सस्ते होंगे, इन चीजों के बढ़े दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया. इस बार मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है.

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर
हाइलाइट्स
  • क्या हुआ सस्ता और महंगा

  • सोना-चांदी की कीमत भी कम होगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया. इस बार मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है. कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली तीन दवाओं से कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है. इससे कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे कैंसर पीड़ितों को दवा खरीदने में कम खर्चा करना पड़ेगा.

क्या चीजें होंगी सस्ती

चमड़े से बनी वस्तुएं, फोन और चार्जर, सोना-चांदी, प्लेटिनम, कैंसर की 3 दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फेरो निकेल और ब्लिस्टर कॉपर, रसायन पेट्रोकेमिकल, पीवीसी फ्लेक्स बैनर, सोलर पैनल सस्ते होंगे.

कौन सी चीजें हुईं महंगी

अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है. टेलीकॉम उपकरण, अमोनियम नाइट्राइट पर ड्यूटी को बढ़ाया गया है. टेलिकॉम के सामान और प्लास्टिक के प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. टेलीकॉम उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की गई. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी बढ़ा दी गई है.