
बजट 2025 में लोगों को बड़ी राहत मिली है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया. बजट 2025 (Budget 2025) में इनकम टैक्स के दायरे में (Income Tax Budget 2025) बड़ा बदलाव हुआ है. अब 12 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
बजट के ऐलान के बाद मिडिल क्लास मालामाल हो गया है. वित्त मंत्री ने सिर्फ इनकम टैक्स के स्लैब में ही बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा मोबाइल फोन, चार्चर और कैंसर दवाई समेत कई चीजों के कस्टम रेट में कटौती की है.
इस बार के बजट में लोगों को राहत देने का काम किया गया है. बजट के ऐलान के बाद कुछ सोने-चांदी कितना सस्ता होगा? कुछ चीजें सस्ती होंगी और कुछ सामान महंगे भी हुए हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.
क्या हुआ सस्ता?
बजट 2025 में सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है. इसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की दवा भी शामिल है. कैंसर समेत 36 लाइफ सेविंग दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी.
टीवी और ईवी सस्ता
बजट में इलेक्ट्रॉनिक सामान से कस्टम ड्यूटी में 5% की कमी की गई है. इससे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में कमी आएगी. लोगों को अब मोबाइल, टीवी और चार्जर सस्ते मिलेंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े 35 और सामानों को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है. इससे ईवी बैटरियां सस्ती होंगी.
ये चीजें भी सस्ती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक समेत अन्य 12 मिनरल्स को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है. इसके अलावा लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट और पर्स भी सस्ते होंगे. साथ ही फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यटी 30% से 5% कर दी है.
ये चीजें महंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद टीवी, मोबाइल और कैंसर दवा सस्ती हो जाएंगी. वहीं कुछ सामानों के रेट बढ़े भी हैं. बजट में फ्लैट पैनल डिस्पले को की बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से 20% कर दिया है. इसका असर टीवी और मोबाइल फोन पर पड़ेगा.
बजट में फैबरिक की कस्टम ड्यूटी में भी बढ़ोतरी हुई है. इससे बुने हुए कपड़ों के रेट बढ़ जाएंगे. इसके अलावा, सोलर ग्लास, सुपारी और प्लास्टिक प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ने का अनुमान है. सोने-चांदी को लेकर कोई राहत नहीं दी गई है.