
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. 2025 के बजट में बिहार के लिए बड़ी सौगात मिली. निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स, एक नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और IIT पटना के विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. आपको बता दें कि इस साल के अंत में बिहार के विधानसभा चुनाव होने हैं.
आपको बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की कलाकार पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी से उपहार में मिली ऑफ-व्हाइट हैंडलूम मधुबनी आर्ट से सजी सिल्क की साड़ी पहनी थी. मधुबनी कला बिहार के मिथिला क्षेत्र की एक पारंपरिक लोक कला है. इस तरह से उन्होंने बिहार की कला का मान रखते हुए बिहार के लिए कई बड़ी परियाजनाओं की घोषणा की.
केंद्रीय बजट 2025 में चुनावी बिहार के लिए घोषणाएं शामिल हैं:
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान: निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management) स्थापित किया जाएगा.
पश्चिमी कोसी नहर: सीतारमण ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे बिहार में मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर को फायदा होगा. इस नहर परियोजना से लाखों किसानों के खेतों को पानी मिलेगी.
आईआईटी पटना: वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा.
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे: बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स स्थापित किए जाएंगे. यह योजना नए सिरे से बनाई गई है. यह पटना एयरपोर्ट और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की क्षमता के विस्तार के अलावा किया जाएगा.
मखाना बोर्ड: वित्त मंत्री ने घोषणा की कि बिहार में मखाना बोर्ड भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. बोर्ड मखाना किसानों को ट्रेनिंग में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
पिछले बजट में बिहार को क्या मिला?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड राज्य और केंद्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी है. दोनों दल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का इरादा रखते हैं. पिछले साल के बजट में मोदी सरकार ने बिहार में कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की थी.
वित्त मंत्री ने ₹2,600 करोड़ के कुल बजट के साथ पटना से पूर्णिया, बक्सर से भागलपुर और बोधगया से दरबंगा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे विकसित करने की योजना की घोषणा की थी. पिछले बजट में बक्सर में गंगा पर एक नया दो लेन पुल और पीरपैंती, भागलपुर में 2,400 मेगावाट का बिजली संयंत्र की भी घोषणा की गई थी.
बजट में बिहार को बार-बार बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण उपायों के लिए ₹11,500 करोड़ का आवंटन भी शामिल है. आगे के विकास में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गया और राजगीर में मंदिर गलियारों का निर्माण शामिल था.