scorecardresearch

Budget 2025: जब पेश होने से पहले ही लीक हो गया था बजट, वित्त मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा, जानिए कौन था फाइनेंस मिनिस्टर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को सदन में बजट (Budget 2025) पेश करेंगी. एक बार बजट पेश होने से पहले ही लीक हो गया था. तब वित्त मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Budget Facts (Photo Credit: Getty) Budget Facts (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • आजाद भारत का पहला बजट 1947 में पेश हुआ

  • आर के शानमुखम चेट्टी देश के पहले वित्त मंत्री

केन्द्रीय बजट (Budget 2025) पेश होने के लिए तैयार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को पार्लियामेंट में बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी.

बजट पेश होने से पहले हलवा सेरेमनी होगी. हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony Budget) होने के बाद बजट को प्रिंट किया जाता है. बजट की प्रिटिंग नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होती है. सरकारी प्रेस नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में है.

बजट की प्रिटिंग हमेशा से नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में नहीं होती थी. एक बार बजट पेश होने से पहले ही बजट लीक हो गया था. तब वित्त मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. आइए उस बजट के बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

आजाद भारत का पहला बजट
आजाद भारत का पहला बजट साल 1947-48 के लिए पेश किया गया था. आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री आर के शानमुखम चेट्टी (R. K. Shanmukham Chetty) ने पहला बजट पेश किया था. आर के शानमुखम चेट्टी ने आजाद भारत का दूसरा बजट भी पेश किया था. 

आजाद भारत के पहले बजट से पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री ड्यूग डाल्टन ने टैक्स से जुड़े बदलावों के बारे में प्रेस को बता दिया था. इस वजह से ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर को इस्तीफा देना पड़ा था. कुछ साल बाद भारत में भी कुछ ऐसा ही हुआ

1950 का बजट
1950 में जॉन मथाई (John Matthai) भारत के वित्त मंत्री थी. देश का बजट पेश होना था. बजट पेश होने की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. उससे पहले प्रेस से बजट लीक हो गया. उस समय बजट राष्ट्रपति भवन प्रेस में प्रिंट होता था. बजट मिंटो रोड पर राष्ट्रपति भवन प्रेस से ही लीक हुआ था. इससे पहले बजट कभी लीक नहीं हुआ था.

वित्त मंत्री जॉन मथाई उस समय देश के वित्त मंत्री थे. बजट के लीक होने की वजह से जॉन मथाई को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि, इस्तीफे से पहले जॉन मथाई ने सदन में बजट को पेश किया. उसके बाद पद से इस्तीफा दे दिया.

छपाई की जगह में बदलाव
राष्ट्रपति भवन प्रेस से बजट लीक हुआ था. इस वजह से सरकार ने बजट की प्रिटिंग की जगह को बदल दिया गया. ताकि भविष्य में ऐसा न हो. साल 1980 में बजट की प्रिंटिंग वाली जगह में फिर बदलाव किया गया. बजट प्रिटिंग प्रेस को नॉर्थ ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया. तब से नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बनी प्रेस में बजट को प्रिंट किया जाता है.

बजट की प्रिटिंग से पहले हलवा सेरेमनी होती है. ये सेरेमनी पहली बार 1951 में शुरू हुई थी. 1951 में बजट प्रिंट होने से पहले हलवा बनाया गया. उसके बाद बजट प्रिंट होने गया. तब से हलवा सेरेमनी बजट प्रक्रिया का एक जरूरी हिस्सा बन गया.