scorecardresearch

इन बिजनेस आईडियाज को अपनाने के बाद आप भी कहेंगे कि बिजनेस के लिए पैसे होना जरूरी नहीं...

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उसमें लगने वाले निवेश को लेकर परेशान हैं, तो अब इस बात की चिंता करना छोड़ दें. यह जरुरी नहीं होता है कि हर बिजनेस निवेश के साथ ही शुरू किया जाए. आजकल कई ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) हैं, जिनको जीरो निवेश (Zero Investment Businesses) के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता हैं

बिना पैसों के भी स्टार्ट किए जा सकते हैं ये बिजनेस बिना पैसों के भी स्टार्ट किए जा सकते हैं ये बिजनेस

जब बात बिजनेस को शुरू करने की होती है, तो सबसे पहले मन में पैसों का ही ख्याल आता है. बहुत से लोग अपना बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. इसका सीधा असर उनके  ग्रोथ पर पड़ता है . लेकिन  सोचिए कि आपने अपना बिजनेस शुरू कर लिया है वो भी बिना पैसों के .. जी हां आज कल ऐसे कई बिजनेस हैं जो बिना पैसों के किए जा सकते हैं, और धीरे-धीरे उस बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में 

अपने टैलेंट को बनाएं अपना बिजनेस (Selling Your Talents)

हर इंसान के अंदर कोई ना कोई टैलेंट जरूर होता है.आपके अंदर भी वो टैलेंट जरूर होगा.. तो बस इसी को अपना बिजनेस बना लीजिए.  मसलन, अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो ऐसे में आप पर्सनल ट्रेनर बनकर या फिर योगा क्लासेस शुरू कर सकती हैं. इसी तरह, आप ज्वैलरी डिजाइनिंग से लेकर फोटोग्राफी व मेकअप आर्टिस्ट तक के फील्ड में अपना खुद का काम शुरू कर सकती हैं.  इसमें आपको भले ही धीरे-धीरे ग्रोथ मिलेगी, लेकिन कुछ समय में आप खुद को एक मुकाम पर जरूर पाएंगी. 

इंटरनेट को बनाएं अपने बिजनेस का आधार (Internet Businesses)

आजकल हर काम  टेक्नोलॉजी  से होता है. बिजनेस चाहे कोई सा भी हो उसे बढ़ाने के लिए हर किसी को टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है. आप भी इस टेक्नोलॉजी को अपना बिजनेस का आधार बना सकती हैं.. आप इंटरनेट पर ब्लॉग से  लेकर व्लॉग तक बना सकती हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं. साथ ही आप  सोशल मीडिया सर्विसेज से लेकर वर्जुअल असिस्टेंट और  वेबसाइट डिजाइनिंग जैसे फील्ड में भी हाथ आजमा सकती हैं. अगर आप लगातार इसे मैनेज कर पाते हैं तो आगे चल कर आप  खुद की वर्चुअल कंपनी बना लेंगे.  

हाउस सीटिंग बिजनेस (HOUSE SITTING Businesses)

हाउस सीटिंग एक ऐसा बिजनेस है, जो यकीनन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.  हाउस सीटिंग बिजनेस में आप  घर पर ही रह कर अपनी सर्विसेज दे सकते हैं. अगर आप चाहें तो छोटे बच्चों की सीटिंग सर्विसेज दे सकती हैं.  आजकल कई पैरेंट्स वर्किंग हैं और ऐसे में उन्हें अपने बच्चों की केयर करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत होती है .  ऐसे में आप उन्हें सीटिंग सर्विसेज दे सकते हैं.  वहीं, अगर आप पालतू जानवर के साथ कंफर्टेबल हैं तो ऐसे में आप उनके लिए भी सीटिंग सर्विसेज दे सकते हैं. 

रिज्यूम बिल्डिंग (RESUME BUILDING) 

हो सकता है कि आपने कभी एक हायरिंग मैनेजर के रूप में काम किया हो, ऐसे में आपको ये जरूर पता होगा कि एक नियोक्ता रिज्यूम में क्या देखते हैं. हो सकता है कि आप एक ग्राफिक डिज़ाइनर के जानकार हों और एक पॉलिश, पेशेवर दिखने वाला रिज्यूम बनाना पसंद करते हों. अगर ऐसा है तो आप अपने टैलेंट का इस्तेमाल यहां कर सकते हैं. आप रिज्यूम बिल्डर का काम कर सकते हैं, इसके लिए आप ऐप भी बनवा सकते हैं . आज के वक्त के हिसाब से ये एक अच्छा और कामयाब बिजनेस हो सकता है. 

इंटीरियर डेकोरेटर (interior decorator)

सजा-संवरा घर किसे पंसद नहीं आता, हर कोई अपने घर को संजा सवंरा देखना पसंद करता है. अगर आपमें ये कला है तो आप इससे एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस काम के लिए अपने घर पर ही एक छोटा सा ऑफिस भी बना सकते हैं. इस बिजनेस को बिना निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है. इसमें एक घर की डिज़ाइन के लिए कम से 5 से 10 हजार रुपए मिल जाते हैं.


ट्यूशन सेंटर (Tuition center)

आप घर पर बिना इंवेस्ट किए बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं. इसके लए आपकी टीचिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए. आप घर पर ही ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं और बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इससे आप बेहतर मुनाफ़ा भी कमा सकते हैं, क्योंकि इसके लिए आपको हर महीने अच्छई फीस मिल जाएगी.

दीवारों पर पेंटिंग करने का बिजनेस (Walls painting Business)
अगर आप घर और दुकानों की दीवारों में पेंट करना जानते हैं, तो इस बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आप लोगों से संपर्क करना होगा, जो अपने घरों या दुकानों की दीवारों में पेंट करवाना चाहते हैं. इसके लिए आपको घंटे या दिन के हिसाब से पैसे मिल जाएंगे. इससे आप रोजाना 300 से 500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.