scorecardresearch

Changes from 1 September: टोल से लेकर प्रॉपर्टी की कीमतों के बढ़ने से पड़ सकता है आपकी जेब पर असर, सितंबर में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव 

हर महीने कई नए बदलाव होते हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है. इसबार इसमें टोल प्लाजा से लेकर प्रॉपर्टी की कीमतें तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं क्या नए बदलाव होने वाले हैं.

सितंबर से नए बदलाव सितंबर से नए बदलाव
हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना और भी महंगा

  • एनपीएस के नियमों में बदलाव 

हर महीने के पहले दिन, कई नए नियम लागू होते हैं तो कुछ में संशोधन होता है. 1 सितंबर से भी कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं. ये नियम आम आदमी के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करना वाले हैं. 

1. यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में वृद्धि

जो लोग यमुना एक्सप्रेसवे से यात्रा करते हैं, उनके लिए ये महंगा होने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. अलग-अलग वाहनों के लिए टोल अलग होने वाला है. 

24 अगस्त ये कीमतें 15 पैसे बढ़ा दी गई हैं. अब ये 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई हैं. यमुना एक्सप्रेसवे के नए टोल के अनुसार, कारों, जीपों के लिए पिछले 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर के मुकाबले नया टोल 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. 

2. गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना और भी महंगा  

अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का इरादा रखते हैं तो इसका आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा. 2016 के बाद ऐसा पहली बार है जब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्कल रेट में 20% तक की वृद्धि हुई है. सर्किल रेट में 4 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद नए सर्किल रेट से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल हो जाएगा.

इस नए सर्किल रेट को 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 58 से सटे इलाके और महंगे हो गए हैं. कौशांबी का सर्किल रेट सबसे ज्यादा है, जो गाजियाबाद में सबसे महंगा है.

3. एनपीएस के नियमों में बदलाव 

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के नियमों में भी बदलाव किया गया है. एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए कमीशन का भुगतान प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा. यह एनपीएस से जुड़े लोगों को और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है. 1 सितंबर से उन्हें 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का कमीशन मिलेगा.   

4. पीएनबी केवाईसी अपडेशन

जिनके पास पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ खाते हैं, उन्हें 31 अगस्त तक या उससे पहले अपने नो योर कस्टमर (केवाईसी) क्रेडेंशियल्स को अपडेट करने की सलाह दी गई है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पीएनबी ऐसे ग्राहकों के खाते के ऑपरेशन को प्रतिबंधित कर सकता है.

5. पेट्रोल, डीजल की कीमतेों में बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इन्हें बढ़ाया, घटाया या स्थिर रखा जा सकता है. देश भर में ईंधन की कीमतें 21 मई से बढ़ी या घटी नहीं हैं.

6. ऑडी की कीमत में बढ़ोतरी

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी 20 सितंबर मंगलवार से अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. हालांकि, इसने अप्रैल में पहले ही कीमतें बढ़ा दी थीं, लेकिन फिर से इसकी कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी है.