इस बार की दिवाली को खास बनाने के लिए चेन्नई के चालानी ज्वैलरी शॉप के मालिक ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में कार और बाइक गिफ्ट किया है. मकसद कर्मचारियों के चेहरों पर दिवाली की रौनक देखना है. आठ लोगों के लिए कार और 18 लोगों के लिए बाइक खरीदने के लिए मालिक को ₹1.2 करोड़ लगे.
'परिवार के सदस्य की तरह हैं कर्मचारी'
दरअसल, चालानी ज्वैलर्स के ऑनर का कहना है कि इन कर्मचारियों ने उनके हर अच्छे बुरे वक्त में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा मेरे व्यवसाय में उतार-चढ़ाव के दौरान साथ रहे और मुनाफा कमाने में मदद की. लिहाज़ा अब ये उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं और वो उनके लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे.
'हर मालिक स्टाफ को दें उपहार'
उन्होंने ये भी कहा कि अपने कर्मचारियों को ये तोहफा देकर उन्हें बेहद खुशी हुई है और वो आगे भी ऐसा कुछ करने की कोशिश करते रहेंगे. ताकि कर्मचारियों को लगे कि वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं और काम के लिहाज़ से भी उन्हें बेहतर करने का हौसला मिलेगा. उन्होंने कहा हर मालिक को अपने स्टाफ को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया अपने दिवाली गिफ्ट को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने अपने कर्मचारियों को मर्सडीज की कारें दी थीं. साल 2014 में दिवाली उपहार के तौर पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे.
24 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली
इस साल देश में 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. माना जाता है कि इस दिन 14 साल के वनवास से भगवान राम घर लौटे थे और अपने वनवास के दौरान उन्होंने रावण पर विजय पाई थी.