scorecardresearch

ओडिशा में युवाओं के लिए गुड न्यूज ! Startup Odisha Yatra 2.0 की मदद से 2025 तक 5000 सफल स्टार्टअप का मिशन

ओडिशा में 2025 तक 5000 स्टार्टअप का मिशन है और स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0 इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी

Startup Odisha Yatra 2.0 Startup Odisha Yatra 2.0
हाइलाइट्स
  • 2025 तक 5000 सफल स्टार्टअप का मिशन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik)ने युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए आज यानी शुक्रवार को स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0 की शुरुआत की. यह यात्रा 60 दिनों में 30 जिलों के 100 से ज्यादा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को कवर करेगी. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर इनोवेटर्स और महिला एंटरप्रेन्योर की तलाश करना और युवाओं को रोजगार देना है. 

 नवीन पटनायक ने इस दौरान कहा कि "स्टार्टअप यात्रा युवा दिमाग को उद्यमशीलता का अनुभव प्रदान करेगी और युवाओं को आइडिया क्रिएट करने में मदद करेगी". राज्य में 2025 तक 5000 स्टार्टअप का मिशन है और स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0 इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

ओडिशा में 1300 से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप 

राज्य में वर्तमान में 1300 से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं, जो राज्य में 10,000 रोजगार पैदा कर रहे हैं.  40 प्रतिशत स्टार्टअप का नेतृत्व खुद महिलाएं कर रही हैं. इस यात्रा के दौरान विचार निर्माण को प्रोत्साहित करने और उद्यमिता की भावना विकसित करने के लिए राज्य भर के विभिन्न संस्थानों में बूटकैंप का आयोजन किया जाएगा. 

जल्द ही ओडिशा प्रतिभाशाली और इनोवेटिव युवाओं का केंद्र होगा. स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0 वैन अभियान और बूटकैंप में पेश किए गए विचार राज्य भर में लोगों को अपनी एक अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. इसके साथ ही ओडिशा के विभिन्न विभागों में प्रवेश स्तर के 70,000 से अधिक पदों को भरने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं

ये भी पढ़ें :