दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (CNG) की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे. राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं. CNG महंगी होने से फेस्टिवल सीजन में लोगों का बजट बिगड़ सकता है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में CNG की गाड़ी से सफर करना महंगा हो जाएगा. ओला ऊबर जैसी सर्विसेस राइड के रेट बढ़ा सकती हैं.
पीएनजी के दाम भी बढ़े
दिल्ली में पीएनजी के दाम 53.59 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गए हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पहुंच गया है. वहीं अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 हो गया है. वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये दाम 56.10 कर दिए गए हैं.
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया था.
दिल्ली 78.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 81.17 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम 86.94 रुपये प्रति किलो
रेवाणी 89.07 रुपये प्रति किलो
करनाल 87.27 रुपये प्रति किलो
मुज्फरनगर 85.84 रुपये प्रति किलो
कानपुर 89.81 रुपये प्रति किलो