scorecardresearch

महंगाई का जोरदार झटका ! 250 रुपये बढ़े 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम

ईंधन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder)के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
  • एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका

  • कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी

नया महीना शुरू होते ही आम आदमी को महंगाई का एक और बढ़ा झटका लग गया है. एक अप्रैल से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,253 रुपये हो गई है. पिछले दो महीनों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले एक मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और फिर 22 मार्च को इसकी कीमत में 9 रुपये की कमी की गई थी लेकिन, राहत की बात यह है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. 

विधानसभा चुनावों के बाद लगातार बढ़ रही महंगाई

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि हुई. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था. 

आपके शहर में ये रहेंगे एलपीजी सिलेंडर के दाम 

दिल्ली में एक मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2,012 रुपये में उपलब्ध था, जिसे 22 मार्च को घटाकर 2,003 रुपये कर दिया गया था लेकिन, आज से दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये हो गई है. जबकि, कोलकाता में 19 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 2,087 रुपये के बजाय अब 2,351 रुपये का भुगतान करना होगा.

मुंबई की बात करें तो 19-किलोग्राम रसोई गैस खरीदने के लिए आज से 1,955 रुपये के बजाय 2,205 खर्च करने होंगे. आज से चेन्नई में एक ग्राहक को 2,138 की जगह 2,406 रुपये खर्च करने रसोई गैस खरीद सकेगा.
 

ये भी पढ़ें: