scorecardresearch

LIC policy PAN link for IPO: जल्द ही कर लें अपनी LIC पॉलिसी को पैन से लिंक, खत्‍म होने वाली है डेडलाइन

एलआईसी पॉलिसी होल्डर (LIC Policy Holder)ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि किसी की एलआईसी पॉलिसी उसके पैन से जुड़ी है या नहीं. उन्हें सीधे एलआईसी ऑफ इंडिया लिंक पर लॉगिन करना होगा

LIC पॉलिसी को करें पैन से लिंक LIC पॉलिसी को करें पैन से लिंक
हाइलाइट्स
  • 28 फरवरी तक कर सकते हैं LIC पॉलिसी को पैन से लिंक

  • एलआईसी आईपीओ को सेबी की मंजूरी का बेसब्री से इंतजार

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)ने सेबी में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है और इंडियन प्राइमरी मार्केट एलआईसी आईपीओ को सेबी की मंजूरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एलआईसी, आईपीओ, डीआरएचपी के अनुसार, 35 प्रतिशत शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित होंगे, 10 प्रतिशत एलआईसी पॉलिसी होल्डर के लिए और 5 प्रतिशत एलआईसी कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे. 

हालांकि, 10 प्रतिशत कोटा लाभ का दावा करने के लिए एलआईसी पॉलिसी को अपने पैन कार्ड से जोड़ना होगा और पॉलिसी को 13 फरवरी 2022 को या उससे पहले खरीदना होगा. जिनकी एलआईसी पॉलिसी पैन से जुड़ी नहीं है, उन्हें लिंक करना होगा. आईपीओ कोटा के लिए एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन को लिंक करने की समय सीमा 28 फरवरी 2022 है. ऐसा न करने पर, पॉलिसीधारक अप्लाई नहीं कर पाएंगे. 

कैसे पता करें LIC पॉलिसी लिंक है या नहीं

एलआईसी पॉलिसी होल्डर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि किसी की एलआईसी पॉलिसी उसके पैन से जुड़ी है या नहीं. उन्हें सीधे एलआईसी ऑफ इंडिया लिंक पर लॉगिन करना होगा - linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus 

1] एलआईसी ऑफ इंडिया के सीधे लिंक पर लॉगिन करें - linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus:

2] दिए गए स्थान में आपको LIC पॉलिसी नंबर भरना होगा.

3] अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.

4] पैन कार्ड विवरण दर्ज करें.

5] 'सबमिट' ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी एलआईसी पॉलिसी और पैन लिंक स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा और अगर आपका पैन आपकी एलआईसी पॉलिसी से लिंक नहीं है तो आपको एक फॉर्म भरना होगा और अपनी जीवन बीमा पॉलिसी को अपने पैन कार्ड से लिंक कराना होगा. 

IPO के लिए पैन को LIC पॉलिसी से कैसे लिंक करें

अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन से जोड़ने के लिए, किसी को एलआईसी ऑफ इंडिया के सीधे लिंक - linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर क्लिक करना होगा. 

1] एलआईसी ऑफ इंडिया के सीधे लिंक पर लॉगिन करें - linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home;

2] अपने पैन कार्ड में बताए गई अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.

3] लिंग ऑप्शन पर क्लिक करें.

4] अपना ईमेल आईडी दर्ज करें.

5] अपना पैन विवरण दर्ज करें.

6] पैन के अनुसार पूरा नाम दर्ज करें.

7] अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

8] पॉलिसी नंबर दर्ज करें.

9] कैप्चा दर्ज करें और ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें.

10] आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

11] ओटीपी भेजें सबमिट करें; तथा

12] 'आपका पैन एलआईसी पॉलिसी लिंक अनुरोध स्वीकार किया गया' कंप्यूटर मॉनीटर या सेल फोन मॉनीटर पर दिखाई देगा. 

ये भी पढ़ें: