scorecardresearch

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली तिमाही में 21 फीसदी बढ़ा दिल्ली सरकार का GST क्लेक्शन

मई में जीएसटी कलेक्शन 4,113 करोड़ रुपये था जो जून में 4,313 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई में ये और अधिक बढ़कर 4,327 करोड़ रुपये हो गया.

Delhi GST collection Delhi GST collection
हाइलाइट्स
  • पिछले साल के जीएसटी से 28 प्रतिशत ज्यादा

  • हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में वृद्धि देखी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अगस्त में जीएसटी संग्रह 4,349 करोड़ रुपये रहा. मई में, जीएसटी संग्रह 4,113 करोड़ रुपये था. बाद में जून में यह 4,313 करोड़ रुपये और जुलाई में बढ़कर 4,327 करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि अगस्त में यह बढ़कर 4,349 करोड़ रुपये हो गया, जो मुद्रास्फीति के बावजूद शहर में ट्रेड और बिजनेस, उपभोक्ता मांग में वृद्धि को दर्शाता है. 

क्या हैं पिछले साल के आंकड़े?
पिछले साल अगस्त में जीएसटी संग्रह 3,605 करोड़ रुपये था, जो इस अगस्त में 21 प्रतिशत बढ़कर 4,349 करोड़ रुपये हो गया. वहीं अगर मई 2021 में, GST संग्रह 2,771 करोड़ रुपये और जून 2021 में 2,656 करोड़ रुपये था. वहीं जुलाई 2021 में यह बढ़कर 3,815 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच, अगस्त 2022 के महीने में जमा किया गया सकल जीएसटी राजस्व में साल दर साल 28 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

पिछले साल के जीएसटी से 28 प्रतिशत ज्यादा
जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त का जीएसटी संग्रह 1,43,612 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से सीजीएसटी 24,710 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,951 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 77,782 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,168 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़ रुपये सहित) है. अगस्त 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,12,020 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से 28 प्रतिशत अधिक है.