भारत में धनतेरस के दिन लोगों की दिलचस्पी भले ही फिजिकल सोना खरीदने में हो, लेकिन नई पीढ़ी के निवेशक पेपर गोल्ड में निवेश करना ज्यादा बेहतर मानते हैं. पेपर गोल्ड में निवेश के विभिन्न विकल्पों यानी सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड सेविंग फंड (गोल्ड म्युचुअल फंड) जैसे विकल्प पर फोकस है.
धनतेरस के इस खास मौके पर आप कई तरीकों से सोने में निवेश कर सकते हैं. जब हम सोने की बात करते हैं तो ज्यादातर लोग सोने के सिक्के, कॉइन या ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोचते हैं लेकिन दूसरी तरफ पेपर गोल्ड म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के रूप में आता है.
यंग इंडिया की पसंद पेपर गोल्ड
पेपर गोल्ड में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी कि गोल्ड ईटीएफ, सॉवरन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड आते हैं. सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी को देखते हुए लोग पेपर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं. एसेट क्लास के रूप में सोना संकट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करता है.
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ईटीएफ के जरिए आप पेपर गोल्ड में इंवेस्ट कर सकते हैं. यह निवेश बीएसई और एनएसई पर किया जाता है. पेपर गोल्ड फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देने वाला साबित होता है. गोल्ड ईटीएफ में दूसरे किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है. इसकी खरीदारी-बिक्री में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है.
डिजिटल गोल्ड
डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन खरीदा जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो डिजिटल गोल्ड 24 कैरेट का होता है, वॉल्ट में स्टोर किया जाता है और खरीदार जब चाहे तो डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी ले-दे सकता है.
सॉवरन गोल्ड बॉन्ड
पेपर गोल्ड में इंवेस्ट करना हो, तो सॉवरन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. सरकार इस तरह के बॉन्ड खास अंतराल पर जारी करती है. यह निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और ग्राहक को अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है.
पेपर गोल्ड का सबसे बड़ा फायदा
जब हम फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं तो उसे सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती होती है. भौतिक रूप से खरीदा गया सोना चोरी होने का खतरा बना रहता है. चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाओं से दो चार होना पड़ता है. लेकिन पेपर गोल्ड या इलेक्ट्रानिक रूप में खरीदे गए सोने की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं होती. फिजिकल गोल्ड खरीदते हुए मेकिंग चार्ज देना पड़ता है जबकि पेपर गोल्ड में ऐसी कोई टर्म और कंडीशन नहीं होती है.
कब है धनतेरस
देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर सोने चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है जो कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है.