scorecardresearch

Elite Centi Billionaires Club: उद्योगपति Mukesh Ambani और Gautam Adani को बड़ा झटका, 100 बिलियन डॉलर के क्लब से हुए बाहर

भारत के दो दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडाणी (Gautam Adani) ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की सेंटी बिलेनियर क्लब (Elite Centi Billionaires Club) से बाहर हो गए हैं. इस साल दोनों उद्योगपतियों की कुल संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से कम हो गई है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी कुल संपत्ति 439 बिलियन डॉलर है.

Mukesh Ambani and Gautam Adani Mukesh Ambani and Gautam Adani

भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में ऊपरी पायदान पर मौजूद मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी ब्लूमबर्ग की 100 बिलियन डॉलर वाली लिस्ट से बाहर गए हैं. साल 2024 में दोनों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है. जिसकी वजह से दोनों बिजनेसमैन को 'एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब' से बाहर होना पड़ा है.

एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब से बाहर अडाणी और अंबानी-
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को बड़ा झटका लगा है. इन दोनों उद्योगपतियों के लिए आर्थिक तौर पर साल 2024 कुछ अच्छा नहीं रहा. ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 100 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. दोनों की संपत्तियों में इस साल के आखिरी महीनों में बड़ी गिरावट आई है.

अडाणी के पास कितनी संपत्ति है?
गौतम अडाणी की संपत्ति में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति में करीब 40 बिलियन डॉलर की कमी आई है. जून 2024 में अडाणी की संपत्ति 122.3 बिलियन डॉलर थी, जबकि नवंबर 2024 में ये संपत्ति घटकर सिर्फ 82.1 बिलियन डॉलर रह गई. संपत्ति में इस कमी के चलते अडाणी को ब्लूमबर्ग के एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब से बाहर होना पड़ा है.

सम्बंधित ख़बरें

कितनी कम हुई अंबानी की संपत्ति?
बीबीआई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी कमी आई है. जुलाई 2024 में उनकी संपत्ति 120.8 बिलियन डॉलर थी. जबकि दिसंबर में यह घटकर 96.7 बिलियन डॉलर रह गई है.

कौन हैं दुनिया का सबसे अमीर इंसान?
ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क हैं. उनके पास 439 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जबकि दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं. जिनकी संपत्ति 241 बिलियन डॉलर है.

आपको बता दें कि सेंटी बिलेनियर क्लब में उन उद्योगपतियों को शामिल किया जाता है, जिनकी संपत्ति 100  बिलियन डॉलर से अधिक है. इस साल भारत के दोनों उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें: