भारत में टेस्ला कार (Tesla Car) का इंतजार लम्बे समय से किया जा रहा है. वहीं टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ऐसा फैसला लिया है कि भारत के लोगों को टेस्ला का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल एलन मस्क ने भरतीय बाजार में टेस्ला की गाड़ियों को बेचने के प्लान को फ़िलहाल टाल दिया हैं. जिसके चलते अब भारतियों को टेस्ला का इंतजार करना पड़ेगा.
भारत में टेस्ला शोरूम खोलने का प्लान टाला
रायटर्स के अनुसार टेस्ला इंक (Tasla Inc.) ने भारत में शोरूम ढूढ़ना बंद कर दिया है. इतना ही नहीं शोरूम ढूढ़ने के काम में लगे हुए लोगों को अब दूसरी जिम्मेदारियां सौप दी गई हैं. रायटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला इंक में इंडिया की पूरी योजना होल्ड पर रख दिया है. वहीं टेस्ला और भारत सरकार के बीच आयात शुल्क घटाने को लेकर लम्बे समय से बात चल रही है. एलन मस्क चाहते है कि इंडिया में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने से पहले उनकी बनाई हुई इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में उतरकर डिमांड और रिस्पॉन्स समझ सकें. दूसरी तरफ भारत सरकार साफ कर चुकी है कि अगर टेस्ला की कारों को बेचना है तो उन्हें यहां पर उसकी फैक्ट्री लगानी होगी.
ट्विटर डील को भी किया होल्ड
एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया हैं. एलन मस्क के ट्विटर डील को होल्ड पर रखने के पीछे का कारण प्लेटफॉर्म मौजूद स्पैम/ फेक अकाउंट का होना मन जा रहा हैं. वहीं इनके हटने के बाद ट्विटर की डील पूरी की जाएगी. फ़िलहाल एलन मस्क ने ट्विटर की डील के लिए 7 अर्ब डॉलर चूका लिए हैं. बता दें कि एलन मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए डील किया था.