एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3369 अरब रुपए) में ट्विटर कंपनी को खरीद कर सब तरफ हलचल मचा दी है. हालांकि इस डील को क्लोज होने में अभी 6 महीने लगेंगे पर लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि एलन के ट्विटर को टेक ओवर करने के बाद क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं.
ट्विटर पर बहुत से लोग ट्वीट करके यह आशंका जता रहे हैं कि एलन ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल को पद से हटा सकते हैं या कंपनी से बाहर कर सकते हैं. इस संदर्भ में ट्विटर पर बहुत से मीम भी पोस्ट किए जा रहे हैं. क्योंकि पराग और एलन की खास बनती नहीं है. दोनों के बीच पहले भी ट्विटर पर तनातनी देखने को मिली थी.
तो क्या चली जाएगी पराग की नौकरी
अब सवाल यह है कि क्या वाकई पराग अग्रवाल की नौकरी जा सकती है. हालांकि यह सच है कि एलन मस्क ट्विटर में बहुत से बदलाव कर सकते हैं. लेकिन यह डील के पूरी तरह से क्लोज होने के बाद होगा और इसमें अभी 6 महीने हैं. इसका मतलब है कि पराग अभी भी 6 महीने तक ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे.
बाद में भी, यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि एलन पराग को कंपनी से बाहर कर दें. कहा जा रहा है कि एलन का फोकस ट्विटर के शेयर को बढ़ाने पर होगा. इसलिए वह कंपनी के कर्मचारियों में कोई बदलाव नहीं करेंगे. हालांकि हो सकता है कि पराग को उनके पद से हटाकर कोई और पद दिया जाए.
कंपनी से निकाला तो देने पड़ेंगे 42 मिलियन डॉलर
दूसरी तरफ एक रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालना एलन को महंगा पड़ सकता है. इस फर्म के मुताबिक अगर ट्विटर मैनेजमेंट में बदलाव के 12 महीनों के भीतर पराग को निकाला गया तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर (321 करोड़ रुपए) देने होंगे.
पराग पहले ट्विटर के चीफ टेक्निकल अफसर थे, जिन्हें नवंबर में सीईओ नामित किया गया था.